कोरोना वारियर्स को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष विभाग द्वारा किया गया दवाईयों का वितरण
आयुष विभाग के निर्देशानुसार ,गवर्नमेंट हॉस्पिटल ,बहरोड़ से जिला नोडल प्रभारी एवं वरिष्ठ होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी ,डॉ नेहा गुप्ता द्वारा नगर पालिका बहरोड़ के कोरोना वारियर्स के covid- 19 महामारी से बचाव हेतु रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए आर्सेनिकम 30 होम्योपैथी दवाइयों के 150 किट नगरपालिका आयुक्त को सौंपे गए
बहरोड अलवर
इनरव्हील क्लब एवं आयुष विभाग, बहरोड़ के संयुक्त तत्वावधान में आयुष विभाग के निर्देशानुसार ,गवर्नमेंट हॉस्पिटल ,बहरोड़ से जिला नोडल प्रभारी एवं वरिष्ठ होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी ,डॉ नेहा गुप्ता द्वारा नगर पालिका बहरोड़ के कोरोना वारियर्स के covid- 19 महामारी से बचाव हेतु रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए आर्सेनिकम 30 होम्योपैथी दवाइयों के 150 किट नगरपालिका आयुक्त को सौंपे गए । डॉ नेहा ने दवाई लेने की विधि बताई और कहा की," यह दवाइयाँ इम्युनिटी पावर को बढ़ाने में मदद करेंगी , अभी तक 500 लोगों को यह दवाई विभाग द्वारा वितरित की जा चुकी है " ।
नगर पालिका आयुक्त मनीषा यादव ने अपने स्टाफ की हौसला अफजाई करने एवं दवाई वितरण के लिए आयुष विभाग, बहरोड़ एवं डॉ नेहा का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर होम्योपैथी कंपाउंडर सुरेंद्र वर्मा, नगरपालिका से वीरेंद्र यादव, मुकेश, पृथ्वी, महावीर, सतीश, प्रेम, सहित स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर प्रमोद अग्रवाल, अनुपमा शर्मा, संजय हिंदुस्तानी एवं इनर व्हील क्लब से संगीता शर्मा, रेणुका यादव समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।
योगेश शर्मा