साफ-सफाई करवाने के लिए नायब तहसीलदार के रीडर अशोक कुमार गौतम को सौंपा जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन

गंदा नाला पड़ा अवरूद्ध,मच्छर कर रहें अत्याचार ,जल्दी सुध ले लो स्थानीय जिम्मेंदार

Jun 11, 2020 - 01:31
 0
साफ-सफाई करवाने के लिए नायब तहसीलदार के रीडर अशोक कुमार गौतम को सौंपा जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन

नारायणपुर अलवर

 नारायणपुर । कस्बा में बुधवार को ग्राम पंचायत नारायणपुर के मानसरोवर जोहड़ के नीचे स्थित एनीकट से लेकर शहीद भंवरसिंह की प्रतिमा के पास से निकलने वाले गैर मुमकिन नाले की कई वर्षों से चल रहे बदबूदार, कीचड़ व गंदगी की सफाई करवाने के बाबत में मोहल्लेवासी महिलाएं, पुरुष एवं बुजुर्ग लोगों के द्वारा उपतहसील नारायणपुर के नायब तहसीलदार के रीडर अशोक कुमार गौतम को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु ज्ञापन उपखंड अधिकारी थानागाजी, विकास अधिकारी थानागाजी, ग्राम सचिव व प्रशासक ग्राम पंचायत नारायणपुर एवं तहसीलदार थानागाजी के नाम सूचना ज्ञापन के माध्यम से दी गई।

ग्रामीणों ने कहा कि सुनों हमारी पुकार, हम हो रहे बीमार, यह शब्द स्थानीय प्रशासन के लिए लिखा गया हैं जिसमें मानसरोवर जोहड़ के नीचे स्थित  एनीकट से लेकर हरिजन बस्ती,  श्याम मंदिर के सामने, बलाइयों का मोहल्ला, टीबा ऊपर मोहल्ला,  पीरजी के मंदिर के सामने से, पीरजी का मोहल्ला होते हुए गैर मुमकिन नाला शहीद भंवरसिंह स्मारक के पास से बानसूर रोड के पास स्थित गैर मुमकिन नदी में जाकर मिलता है। इस नाले में कई वर्षों से साफ सफाई नहीं हुई है जिसके कारण नाला बदबूदार, कीचड़ व गंदगी से सड़ रहा है, इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों सहित आला अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया जा चुका है

 लेकिन अधिकारियों के अनदेखी लापरवाही व गहरी नींद में सोए रहने के कारण अभी तक इस नाले की सफाई नहीं करवाई गई है जिसके चलते वहां पर रहने वाले हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा वहां के लोग 5 मिनट भी बाहर नहीं बैठ सकते, क्योंकि बाहर मच्छरों की भरमार एवं दूषित नाले की बदबू संकट पैदा कर रही है। एक और प्रशासन कोविड-19 महामारी के चलते  जगह-जगह हाइपोक्लोराइट छिड़काव करवाने के लिए प्रेरित कर रही है, मुंह पर मास्क लगवाने, सैनैटाइजर से हाथ धोने के लिए कहती है, लेकिन गंदगी एवं मच्छरों की भिनभिनाहट से वहां के लोग स्वस्थ कैसे रह पाएंगे। यदि सरकार एवं प्रशासन वास्तविक रूप से वहां के लोगों को स्वस्थ रखना चाहती है तो इस क्षेत्र  के गैर मुमकिन नाले को तुरंत प्रभाव से सफाई कर्मचारी लगाकर या जेसीबी की सहायता से ट्रॉली लगवाकर सफाई करवाई जाए। कुछ सप्ताह बाद बरसात का मौसम चालू होगा जिससे ऐसा न हो कि नाला अवरुद्ध होने पर पानी घरों में भर जाए। पूर्व में भी कई बार नाला अवरुद्ध होने पर घरों में बाढ़ जैसे हालात बन चुके थे। जिसके कारण लोगों को इससे आर्थिक हानि पहुंची थी इन समस्याओं को लेकर साफ सफाई करवाने के लिए  ज्ञापन दिया गया। ग्रामीणों का कहना था कि हम यह ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर बुलाकर देना चाह रहे थे जिसके लिए संवाददाता सुनील कुमार शर्मा ने नायब तहसीलदार कैलाशचंद्र पोसवाल को फोन के माध्यम से अवगत करवाया तब कैलाशचंद पोसवाल ने कहा कि आप कानूनगो के पास जाकर ज्ञापन दे सकते हो तथा इनकी कार्रवाई मैं करवाता हूं। इसी उपरांत फोन के माध्यम से उपखंड अधिकारी अजय कुमार आर्य को जानकारी दी गई। अजय कुमार आर्य ने बताया कि ज्ञापन की कॉपी एवं फोटो मेरे पास डालिए जिसको देखकर मैं विकास अधिकारी को कहकर अवगत करवाता हूं। इस मौके पर देवेंद्र गोठवाल, कन्हैयालाल गोठवाल, सरदारा राम मीणा, रामनिवास, मुरारीलाल हरिजन, महेंद्र कुमार, देवेंद्र, वेद प्रकाश, संतोष, मुरारी गोठवाल, फूलचंद, सुवालाल, नंदू जांगिड़, संतोष देवी, ज्योति वर्मा, सुशीला, रामाकांत, नीलम, शांति देवी, ओम देवी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष मौजूद थे।

नारायणपुर से सुनील कुमार शर्मा की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................