भिवाड़ी पुलिस द्वारा बिना मास्क ,ड्रिंक एंड ड्राइव, सार्वजनिक शांति में बाधा उत्पन्न करने, अवैध शराब पर की कार्यवाही
जिला भिवाड़ी
- आज दिनांक 27.07.2020 को भिवाड़ी पुलिस द्वारा अनियंत्रित होती जा रही कोरोना महामारी के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए महामारी अध्यादेश के विभिन्न प्रावधानों के अंतर्गत कार्रवाई हुए करते सार्वजनिक स्थानों पर बिना फेस मास्क विचरण करने वाले 134 व्यक्तियों, बिना फेस मास्क लगाएं कार्य करते 03 दुकानदारों एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले 46 व्यक्तियों के चालान किए गए। जिला पुलिस द्वारा अब तक कुल 7064 व्यक्तियों के चालान किए जाकर कुल12 लाख 50,000 रुपए का जुर्माना किया जा चुका है।
- जिला भिवाड़ी में विगत 24 घंटे में 59 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के विभिन्न प्रावधानों का उल्लंघन करने के अपराध में कार्यवाही की गई जिनमें से 13 वाहनों को जप्त किया गया साथ ही 2 वाहन चालकों को ड्रिंक एंड ड्राइव करते हुए गिरफ्तार किया गया।
- इसी प्रकार विगत 24 घंटे में जिला पुलिस ने, आपस में लड़ाई झगड़ा करने, पड़ोसियों के साथ मारपीट करने व उत्पात मचाकर सार्वजनिक शांति में बाधा उत्पन्न करने के विभिन्न मामलों में कार्यवाही करते हुए थाना खुशखेड़ा द्वारा 3, थाना शाहजहांपुर, चौपानकी और बानसूर द्वारा 2-2 व थाना भिवाड़ी द्वारा 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया ।
- अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 5 प्रकरण दर्ज किए गए। थाना भिवाड़ी द्वारा दाताराम गुर्जर निवासी झड़झीला की ढाणी कोटकासिम, थाना खैरथल द्वारा संदीप राय सिख निवासी कादर नगला और नरेंद्र कुमार निवासी खैरथल, थाना नीमराणा द्वारा देशराज यादव निवासी माजरा और थाना कोटकासिम द्वारा संदीप धानक निवासी मेवली को अवैध शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया गया। इन सभी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की गई।
- संवाददाता श्याम नूरनगर की रिपोर्ट