बूढ़वाल ग्राम पंचायत के भूपसेड़ा गाॅव में चारागाह भूमि का सीमाज्ञान किया
कानूनगो टीम ने अतिक्रमित जमीन पक्का निर्माण कर रहे ग्रामीणों रोका और काम नहीं करने के लिए पाबन्द किया।
बहरोड अलवर
बहरोड़। उपखण्ड क्षेत्र की बूढवाल ग्राम पंचायत अंतर्गत भूपसेड़ा गाॅव में बुधवार को तहसीलदार आदेश की अनुपालना में सरपंच और ग्रामीणों की उपस्थिति में कानूनगो ने पटवारी हल्का बूढवाल, पटवारी हल्का खोहर, पटवारी हल्का बसई के साथ चारागाह भूमि का सीमाज्ञान किया। जानकारी के अनुसार बूढ़वाल ग्राम पंचायत के भूपसेड़ा गाॅव के दर्जनभर से अधिक ग्रामीणों ने सार्वजनिक जोहड़ व चारागाह भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है। जिसका विवाद काफी दिनों से चला आ रहा है। सप्ताह भर पहले ग्राम पंचायत की ओर से नरेगा कार्य के तहत जोहड़ छटाई का काम करवाया जा रहा था। जिस पर गाॅव के कुछेक लोगों ने आपत्ति जताई और उपखण्ड अधिकारी बहरोड़ को एक ज्ञापन दिया जिसमें एक व्यक्ति के खिलाफ जोहड़ पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही करने की मांग की थी। उपखण्ड अधिकारी के निर्देश के अनुसार विकास अधिकारी ने मौका मुआयना किया और जाॅच में जोहड़ व चारागाह भूमि पर अत्रिकमण होना पाया गया। विकास अधिकारी ने पैमाईस होने तक नरेगा काम को वहीं रूकवा दिया और उपखण्ड अधिकारी को जाॅच सौंपी। बुधवार को पुनः तहसीलदार के आदेशानुसार कानूनगो टेकचन्द ने सन्दीप यादव पटवार हल्का बूढ़वाल, ब्रह्मप्रकाश पटवार हल्का खोहर, देशराज पटवार हल्का बसई के साथ मिलकर चारागाह भूमि का सीमाज्ञान करवाया। सीमाज्ञान में पाया गया कि दर्जनभर से अधिक लोगों ने जोहड़ व चारागाह भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है। कानूनगो टीम मौके से अतिक्रमण कारियों को चिन्हत किया। जिसकी सूचना तहसीदार बहरोड़ को पेश की जायेगी। बाद में उनके आदेशानुसार आगे की कानूनी कार्यवाही की होगी। कानूनगो टीम ने अतिक्रमित जमीन पक्का निर्माण कर रहे ग्रामीणों रोका और काम नहीं करने के लिए पाबन्द किया। इस मौके पर सरपंच कुलदीप यादव, लीलाराम, शीशराम, सुखपाल, सतीश, वीरू सिंह, कृष्ण, सुरेश आदि मौजूद रहे।
योगेश शर्मा की रिपोर्ट