शहीद अजीत सिंह की पत्नि को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5 लाख का चैक दिया
बहरोड अलवर
बहरोड़। उपखण्ड अधिकारी संतोष कुमार मीणा ने शहीद अजीत सिंह निवासी गण्डाला की पत्नि अनिता देवी को मुख्यमंत्री सहायता कोष से प्राप्त राशि 5 लाख रुपए का चेक प्रदान किया। एसडीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा शहीद के परिजनों के लिए 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी थी। सहायता राशि का चेक शहीद की पत्नि को दिया गया है। इस अवसर पर एसडीएम कार्यालय में चैक प्रदान करते समय तहसीलदार रोहितश्व पारीक भी मौजूद रहे। एसडीएम ने कहा कि अमर शहीद अजीत सिंह की कमी तो पूरा नहीं कर सकते हैं लेकिन उनके परीवार की सहायता के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5 लाख रूपये का चैक दिया गया है। शहीद परीवार को किसी भी प्रकार का दुःख तकलीफ ना हो इसके लिए जिला प्रशासन और उपखण्ड प्रशासन सदा शहीद परीवार के साथ खड़ा है।
आपको बता दें कि गण्डाला गाॅव निवासी कोबरा बटालियन 204 के जवान हैड कांस्टेबल शहीद अजीत सिंह बीजापुर नक्सली हमले के दौरान 10 फरवरी को घायल हो गये थे और श्री नारायण अस्पताल रायपुर में उपचार के 17 फरवरी को अंतिम सांस ली थी।
योगेश शर्मा की रिपोर्ट