गैर शैक्षणिक कार्यो से मुक्ति को लेकर शिक्षको ने दिया ज्ञापन
राजगढ़। गैर शैक्षणिक कार्यो से मुक्ति को लेकर रैंणी व राजगढ़ के शिक्षको ने तहसीलदार जुगिता मीणा को जिला कलेक्टर ने नाम ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया कि शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है परंतु जिस प्रकार शिक्षक को बी एल ओ एवं अन्य गैर शैक्षणिक कार्य में लगाया हुआ है जिससे बच्चो की पढ़ाई के साथ शिक्षको की गरिमा भी आहत हो रही है। उन्होंने बताया कि आज शिक्षको के ऊपर इतना गैर शैक्षणिक कार्यों का बोझ लाद दिया गया है की जिससे वे बच्चों का अध्यापन कार्य भी पूरी तन्मयता से नहीं करा पा रहे। इन मौके पर उन्होंने शिक्षक को बीएलओ कार्य से मुक्त रखने की मांग की। ज्ञापन में यह भी बताया कि बी एल ओ कार्य वर्षभर चलने वाला कार्य है जिससे शिक्षकों को मूल कार्य शिक्षण मे बाधा उत्पन्न होती हैं। इस मौक़े पर पंचायती राज के जिलाध्यक्ष मुकेश इटोली, एसएस डाटाराम नवल, कपिल जैमन, हरिनारायण, मोहनलाल, राजेंद्र, राकेश, बबलूराम, लल्लूराम, प्रदीप, वैभव बालन सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।