मुंडावर थाना पुलिस की कार्यवाही: अवैध मादक पदार्थ अफीम के पौधे किए जप्त
मुंडावर (अलवर, राजस्थान/ चरणसिंह चौधरी) पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी शांतनु कुमार सिंह द्वारा चलाए जा रहे मिशन 100 के तहत मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत जगराम मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमराणा व महावीर सिंह dsp नीमराणा नीमराणा के निर्देशन में मुंडावर थाना अधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा के नेतृत्व में पुलिस थाना मुंडावर द्वारा कार्रवाई करते हुए ग्राम हटूंडी में बिल्लू यादव पुत्र लालाराम जाति अहीर के खेत में सरसों की फसल के बीच में अवैध तरीके से उगाई जा रही है अफीम की खेती का खुलासा करते हुए करीब 70 किलो अवैध अफीम के पौधे जब किए गए।
थाना अधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम में हटूंटी पहुंच कर बिल्लू के खेत में सरसों की फसल के बीच में उगाई गई अवैध अफीम के पौधे को जप्त कर एलटीडी पीएस एक्ट के तहत प्रभावी कार्रवाई की गई आरोपी मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश के लिए थाना अधिकारी द्वारा टीम गठित कर आरोपी की तलाश की जा रही है वह अवैध मादक पदार्थ अफीम की खेती मे सम्मिलित मुलजिम के बारे में गहनता से छानबीन की जा रही है, गठित की गई टीम लक्ष्मीकांत शर्मा पुलिस थाना अधिकारी मंडावर, राजपाल सिंह हेड कांस्टेबल पुलिस थाना मंडावर, बलवंत कुमार हेड कांस्टेबल पुलिस थाना मुंडावर और संदीप कुमार कांस्टेबल पुलिस थाना मंडावर, सत्यपाल कांस्टेबल पुलिस थाना मंडावर, प्रदीप कुमार कांस्टेबल पुलिस थाना मंडावर आदि शामिल रहे