भोमिया बाबा भजन जिकड़ी दंगल का हुआ आयोजन

Feb 21, 2023 - 13:10
 0
भोमिया बाबा भजन जिकड़ी दंगल का हुआ आयोजन

रामगढ़ अलवर(अमित भारद्वाज)


भोमिया बाबा भजन जिकड़ी दंगल 2023 का आयोजन ग्राम पंचायत खंडवा में 18 मई 19 फरवरी 2023 को आयोजित हुआ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निर्मल प्रकाश सूरा प्रदेश अध्यक्ष हिंदू वाहिनी एवं प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय ओ ड  महासभा तथा प्रांतीय संयोजक बृजभूमि कल्याण परिषद तथा भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला प्रभारी उपस्थित रहे !आयोजन कमेटी के स्वागत करता में अध्यक्ष विजय सिंह चौधरी विकास अधिकारी, उपाध्यक्ष बीरबल सिविल इंजीनियर, सचिव घनश्याम, धर्म वीर दलवीर, विश्वेन्दर,  इंदर, केदार मीणा मुख्य अतिथि का माला पहनाकर एवं शाफा  बांध कर   जोरदार स्वागत किया मुख्य अतिथि निर्मल सूरा  ने उद्बोधन में कहा कि हम हिंदू हैं हमारा सनातन धर्म हिंदू है और हम सनातन धर्म के रक्षक हैं यदि हम सनातन धर्म की रक्षा नहीं कर सकते तो हमें सनातनी कहने का कोई अधिकार नहीं है रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र जिला अलवर में आए दिन कोई न कोई हिंदुओं के साथ कुठाराघात अत्याचार मूर्ति खंडन लव जिहाद क्रूर हत्याएं जाति विशेष के द्वारा की जाती रही है अब आने वाला जो समय है रामराज्य होगा श्री कृष्ण भगवान की सरकार होगी राधा कृष्ण की सरकार होगी सनातन धर्म स्थापित होगा और विधानसभा 2023 के आने वाले चुनाव के मद्देनजर रखते हुए रामगढ़ में राम राज्य की स्थापना होगी

रामगढ़ केंद्र बिंदु यहां से राम राज्य की स्थापना होकर संपूर्ण राजस्थान में रामराज्य स्थापित होगा सनातन धर्म स्थापित होगा विशेष तौर से इस कांग्रेस सरकार   संपूर्ण राजस्थान मेबहुत निर्मम हत्याएं, दुराचार महिलाओं के साथ अत्याचार बलात्कार आए दिन घटनाओं का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है थमने का नाम नहीं ले रहा कल ही तिजारा में गोमांस वह भी शिवरात्रि पवित्र त्यौहार के दिन गौ मांस बेचा जा रहा था विधर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मूर्तियों का खंडन आए दिन कभी गोविंदगढ़ में अथवा कभी बुटोली में यह विधारभियो  का कार्य है जो असहनीय है!  हिंदुत्व पर कड़ा प्रहार जो हिंदू समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा और आगे  भी हिंदुत्व पर प्रहार किया अथवा हिंदुत्व की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की वह चाहे किसी भी जाति वर्ग का हो वह जुर्म माफी योग्य नहीं होगा जिसकी सजा उसे भुगतनी होगी अथवा यह स्थान छोड़कर अन्यत्र कहीं जाये वही मुनासिब होगा कार्यक्रम में गण्डूरा वासी चतर सिंह जगन सिंह नरेश प्रेम सिंह वीरेंद्र सिंह राजेंद्र सिंह जितेंद्र सिंह आदि ने कार्यक्रम को भव्य रुप दिया

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................