औचक निरीक्षण करने पहूँचे गोविंदगढ़ सीबीईओ: फर्श पर बिखरा मिला मिड-डे-मील गेंहू-चावल

विधालय की खामियों की सजा भुगत रहे मासूम विधालय में पढ़ रहे बच्चो के अभिभावकों ने अपने बच्चो के भविष्य को लेकर जाहिर की चिंता अभिभावकों का कहना था की बच्चे पढाई में इतने कमजोर है कि उन्हें दूसरा विधालय प्रवेश भी नहीं देता है मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विश्वजीत सिंह के कैमासा विधालय पहुचने पर मिडडे मिल का गेहू चावल भी बिखरा मिला

Dec 2, 2022 - 00:11
Dec 2, 2022 - 00:11
 0
औचक निरीक्षण करने पहूँचे गोविंदगढ़ सीबीईओ: फर्श पर बिखरा मिला मिड-डे-मील गेंहू-चावल

गोविंदगढ़ (अलवर, राजस्थान) गोविंदगढ़ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विश्वजीत सिंह ने आज कैमासा, बरौली,खेड़ली बहादुर, विद्यालयों मे आरकेएसएमबीके, यू-डाइस, एमडीएम, एवं शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ विद्यालयो का भौतिक निरीक्षण का औचक निरिक्षण किया इस दौरान एमडीएम, पार्टफोलियो संधारण, व विद्यार्थियो के कमजोर स्तर देखर विद्यालय को सुधार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए


सीबीईओ द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय केमासा के निरीक्षण के दौरान बच्चों से वार्तालाप कर उनका बौद्धिक स्तर जाना इसके साथ ही मिड डे मील की सुविधा के लिए रखा गया खाद्यान्न जब चेक किया तो सीबीओ साहब के पांव तले जमीन खिसक गई क्योंकि वहां रखा खाद्यान्न बोरिंयों में से फटकार धरती में फैला हुआ था और चूहों ने गंदगी की हुई थी और विद्यालय के द्वारा इसी से भोजन बनवा कर बच्चों को परोसा जा रहा था साथ ही सीबीओ साहब के सामने ही बच्चे भोजन करते मिले सबसे बड़ी बात यह थी कि विद्यालय में पीने के पानी की व्यवस्था भी नहीं थी बच्चे घर से ही बोतलों में पानी भर कर ला रहे थे हद तो यह है कि विद्यालय में आने वाले मार्ग में भी कीचड़ भरी हुई थी बच्चे किस प्रकार विद्यालय पहुंच रहे हैं यह भी बड़ी बात है

मिली जानकारी के अनुसार सीबीओ के द्वारा विद्यालय में पहुंचने के लगभग आधे घंटे बाद (11:00 बजे) विद्यालय प्रभारी हकमुद्दीन विद्यालय में पहुंचते हुए नजर आए जबकि विद्यालय का पहुंचने का समय 10:00 बजे का है जानकारी करने पर पता चला कि प्रभारी विद्यालय में इसी प्रकार आते हैं जिस पर सीबीईओ द्वारा संबन्धित पीईईओ को मौके पर बुलाया और पीईईओ को पाबंद करते हुए बताया कि जब जिसके जिम्मे विद्यालय की बागडोर हो वह स्वयं ही लापरवाही करता हुआ नजर आए तो विद्यालय का क्या हाल होगा वह तो ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के सामने नजर आ गया इस दौरान कमियां पाए जाने पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए।
सीबीईओ विश्वजीत सिंह ने बताया कि कैमासा स्कूल के अंदर जो एमडीएम का रखरखाव ठीक प्रकार से नहीं पाया गया एमडीएम प्रभारी संस्था प्रधान को निर्देश दे दिए गए हैं उन्होंने मुझे कमिटमेंट कर लिखित में दिया है कि कि हम कल की तारीख में इन सभी अवस्थाओ को ठीक कर लेंगे वही वहां पर पानी की व्यवस्था के लगा हेड पंप खराब हो गया जिससे वहां पर पानी नहीं था जिसके लिए संस्था प्रधान ने अवगत कराया कि उन्होंने पीएचडी को इसकी जानकारी दे दी है और आज पीएचडी की टीम विद्यालय के लिए निकल चुकी है
वहीं इस दौरान मौजूद ग्रामीण व एसएमसी अध्यक्ष सुलेमान खान एवं तैयब खान ने बताया कि विद्यालय कि शैक्षणिक स्थिति लगातार कमजोर होती जा रही है बच्चो को किसी भी विषय मे देखे तो वह हर विषय मे कमजोर है, उन्हे किताबे पढ़ना तक नहीं आता, यहा के पढे बच्चो को कमजोर स्तर होने के कारण दूसरे विद्यालय मे प्रवेश तक नही मिलता, 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है