वैर कृषि उपज मंडी में हुई चोरी लाखो की नगदी पार ,चोरी के विरोध में दुकानदारों ने मंडी गेट का लगाया ताला
वैर, भरतपुर(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
कृषि उपज मंडी वैर में रात को चौकीदार होने के बाबजूद भी अज्ञात चोरों ने मंडी परिसर में बनी दुकानों में चार दुकानों के गेट और आलमारियों का ताल तोड़ कर ग्यारह लाख 74हजार रुपए नगद और तीन चांदी के सिक्के को चोर चोरी करके ले गए ।मंडी में सुरक्षा चौकीदारी के लिए लगाए गए चौकीदार रात को सोते रहे और अज्ञात चोर ग्यारह लाख से ऊपर की राशि चुरा कर हुए पार ।
घटना की जानकारी सुबह लगी जब आड़तिया अपनी दुकानों पर आए और आल मारी तथा दुकानों के गेट के ताले चटके मिले व्यापारियों ने वैर के कृषि उपज मंडी में चार दुकानों में रखी आलमारी में चोरी होने की सूचना वैर थाना पुलिस को दी गई है ।
वैर पुलिस ने कृषि उपज मंडी में हुई चोरी की वारदात की जानकारी ली।
कृषि उपज मंडी में रात के समय सुरक्षा हेतु चार चौकीदार लगे हुए है फिर भी वैर मंडी में चार दुकानों में चोरी होने की वारदात चर्चा का विषय बना हुआ है ।
इधर कस्वा वैर के कृषि उपज मंडी में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करने की मांग को लेकर व्यापारी थानाधिकारी से मिले
साथ ही व्यापारियों की ओर से वैर की कृषि उपज मंडी में हुई चोरी के विरोध में अज्ञात चोरी का खुलासा करने की मांग को लेकर वैर कृषि उपज मंडी के दरवाजे पर ताला लगा कर गेट के सामने व्यापारी बैठे हुए है ।
वैर कृषि उपज मंडी में रात को हुई चोरी की वारदात की रिपोर्ट वैर कृषि मंडी के व्यापारियों की ओर से अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में दर्ज करा दी गई है।