7 नए ट्रांसफार्मर स्थापित कर विधुत आपूर्ती चालू की, 10 हजार उपभोक्ता होंगे लाभांवित,20 लाख हुए खर्च
बयाना भरतपुर
बयाना 15 जून। बयाना कस्बे में विधुत आपूर्ती व्यवस्था में सुधार लाने व उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए कस्बे में विभिन्न स्थानों पर विधुत निगम की ओर से स्थापित किए गए 7 नए बडे ट्रांसफार्मरों को सोमवार को चार्ज कर विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात् उनसे विधुत आपूर्ती चालू की गई। तपतपाती धूप में इस कार्य को सफल बनाने के लिए विधुतकर्मीयों व अधिकारीयों को काफी मशक्कत करनी पडी थी और नए ट्रांसफार्मरों में सफलता पूर्वक विधुत सप्लाई शुरू होने पर सभी खुशी से उछल पडे। विधुत निगम के सहायक अभियंता विवेक शर्मा ने बताया कि कस्बे की जानकीपुरम काॅलोनी, कल्याण काॅलोनी ,कुशवाह बस्ती, गणेशमार्केट के पास की काॅलोनी, आदर्श नगर व गांधीचैक, आदि क्षेत्रों के उपभोक्ताओं की ओर से काफी समय से कम वोल्टेज की बिजली आने व बार बार ट्रिपिंग आने और बार बार बिजली बंद होने की शिकायतें की जा रही थी। जिनकी शिकायतांें के निवारण के लिए यह नए व अधिक क्षमता के ट्रांसफार्मर स्थापित किए गए है। जिन पर विधुत निगम का करीब 20 लाख रूप्ए व्यय हुआ है। इससे 10 हजार विधुत उपभोक्ताओं को लाभ होगा।
बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट