नगर भरतपुर कस्बे के महाराजा अग्रसेन टीटी कॉलेज के प्रशासक द्वारा छात्राओं से अवैध राशि वसूलने के रुकवाने को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
नगर भरतपुर
नगर कस्बे में महाराजा अग्रसेन टीटी कॉलेज के छात्राओं द्वारा बताया गया की महाराजा अग्रसेन टीटी कॉलेज नगर में B.Ed फर्स्ट ईयर सेकंड ईयर अध्ययनरत छात्रों से अवैध राशि वसूली की जा रही है कॉलेज प्रशासक कहते हैं कि आपकी प्रजेंट हाजिरी कम होने के कारण आपको प्रतिदिन डेढ़ ₹100 के हिसाब से राशि देना होगा तभी आपकी हाजिरी पूरी होगी छात्राओं को कहना है की हाजिरी कम होने का कारण लॉकडाउन के कारण हुई है
छात्राओं ने पूछा क्या यह राशि सरकार को जमा करानी पढ़ती है क्या तभी कॉलेज के प्रशासन बोले हमें यह रुप ये सरकार के ऊपर तक जमा कराने होते हैं तब हम वसूली राशि की रसीद मांगते हैं तो कहते हैं कि इन रुपयों की कोई रसीद नहीं होती छात्रों द्वारा बताया गया कि हमने आज तहसीलदार बृजभूषण शर्मा को ज्ञापन देकर निवेदन किया कि कॉलेज प्रशासन पर कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें और हमारे फार्म जमा कराई जावे हमारी अंतिम तारीख 20 6 2020 है वही तहसीलदार बृजभूषण शर्मा ने छात्राओं से प्रशासन के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया
लोकेश खंडेलवाल की रिपोर्ट