किराना की दुकान की आड में अवैध शराब बेचते एक गिरफ्तार

Aug 7, 2020 - 01:40
 0
किराना की दुकान की आड में अवैध शराब बेचते एक गिरफ्तार

बयाना भरतपुर

बयाना 06 अगस्त। बयाना उपखंड के गांव हल्लनपुरा के पास पुलिस की डीएसटी टीम व थाना गढीबाजना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाही कर एक जनें को किराना की दुकान की आड में अवैध शराब बेचते गिरफतार कर उसके कब्जे से देशी व अंग्रेजी शराब एवं बीयर की बोतलों सहित शराब की बिक्री की राशि भी बरामद की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी बनवारी पुत्र सामरिया गुर्जर निवासी शाहपुर को अवैध शराब बेचते गिरफतार कर उसके कब्जे से 5 पेटी बीयर 76 पव्वा अंग्रेजी शराब व 34 पव्वा देशी शराब एवं शराब की बिक्री से प्राप्त 12 हजार 650 रूप्ए भी बरामद कर आरोपी के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। गौरतलब रहे थाना गढीबाजना क्षेत्र में काफी समय से खुलेआम अवैध खनन व अवैध शराब की बिक्री होने की शिकायतें की जा रही थीं। वही थाना गढीबाजना पुलिस की कार्यशैली भी लोगों में खासी चर्चा का विषय बनी हुई थी। थाना गढीबाजना क्षेत्र के गांवों मे किराने व चुर्रीगुटखा की दुकानों एवं तथाकथित डेयरियों की आड में अवैध शराब का कारोबार दिन दूने रात चैगुने की गति से फल फूल रहा है। फिर भी संबंधित थाना पुलिस अनजान बनी बैठी है। इधर ग्रामीणो ने बताया है कि गुरूवार को एक बोलेरो गाडी में रोजाना की भांति अवैध शराब बेचने के लिए लाई गई थी। पुलिस कार्रवाही के दौरान यह गाडी भी पकडी थी। जबकि पुलिस के अनुसार यह गाडी वहां संदिग्ध अवस्था में पकडी गई है। जिसे एमबीएक्ट की धारा 207 के तहत जब्त करने की कार्रवाही की गई है

संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow