लूट के मामले का टॉप-10 आरोपी हफिज खान को किया गिरफ्तार
कैथवाडा,भरतपुर (भगवानदास)
भरतपुर पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देशन में वांछित और फरार अपराधियों की धरपक्कड़ हेतु चलायें जा रहे अभियान में कैथवाडा पुलिस ने लूट के मामले का टॉप-10 आरोपी हफिज खान को किया गिरफ्तार किया है ।
थाना कैथवाडा में दिनाक 12 जुलाई 2022 को बृजभान पुत्र तेजबहादुर जाति ठाकुर निवासी पीपरपुद जनपद अमेठी यू.पी. ने प्रकरण दर्ज कराया कि हम दिल्ली से फिरोजपुर झिरका आये, तो शाकिर उर्फ राहुल पुत्र अन्नी मेव निवासी तिलकपुरी ने हमें फोन करके मिलने के लिये कांमा बुलाया। हम कांमा पहुचे तो वापिस अमरूका बुलाया। अमरूका में शाकिर हमें स्कुल के पास खडा मिला। जिससे मिलने हम अपनी स्विफ्ट गाडी से नीचे उतरकर मिलने लगे तभी गाडी के पास खडी मोटरसाईकिल के चालकों ने हमारी गाडी का दरवाजा खोलकर 450000 रूपयों के बैग को निकाला कर भाग गये थे। जब हमने पीछा किया तो उन्होंने कट्टे से फायर कर दिया। इस सम्बंध में थाना कैथवाडा पर धारा 392 ता.हि. में दर्ज किया गया था। थानाधिकारी कमरूद्दीन उ.नि. द्वारा बाद अनुसंधान उक्त मामले के टॉप-10 फरार आरोपी हफिज खान पुत्र महमूद जाति मेव उम्र 25 साल निवासी अमरूका थाना कैथवाडा को गिरफतार किया है। उक्त मामलें में मुबीन पुत्र आसम , मुजाहिद पुत्र ईसब को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।