रामगढ़ तहसील रंगमंच पर 11 वे दिन भी जारी धरने में समर्थन देने पहुंचे मुस्लिम नेता मौलाना हनीफ खान
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ अमित भारद्वाज) 11 वे दिन भी कब्रिस्तान की भूमि की मांग को लेकर निकटवर्ती ग्राम केशव नगरडोली के निवासियों ने कब्रिस्तान की भूमि को लेकर तहसील रंगमंच पर धरना 11 वे दिन भी जारी रखा मुस्लिम समुदाय के नेता मौलाना हनीफ खान जिन्होंने मीडिया को अवगत कराते हुए कहां कि प्रशासन इस और ध्यान नहीं दे रहा है प्रशासन को सत्य का साथ देना चाहिए मौजूद ग्रामीणों ने अपनी मांग को प्रशासन के समक्ष रखते हुए बताया की प्रशासन निष्पक्ष न्याय करें और उन्हें सरकार व प्रशासन पर पूरा विश्वास है कि उनकी बात और उनके कब्रिस्तान का कब्जा प्रशासन उनको दिलाएं जबकि प्रशासन ऐसा नहीं कर रहा है और कब्रिस्तान का कब्जा नहीं दे पा रहा है धरना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने मीडिया को अवगत कराते हुए बताया की 1947 से राजस्व रिकॉर्ड में 4 बीघा 17 बिस्वा में कब्रिस्तान स्थित है जिस पर केशव नगर के कुछ लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर रखा है इस बारे में न्यायालय में भी मामला चल रहा था जिसमें न्यायालय की ओर से भी सुनवाई में कब्रिस्तान ही बताया गया है धरना देने वालों में उमरदीन साहब दिन सौदान का सुभान डॉक्टर साहबदिन नारंगी खान सुहाना खान आमीन खान निमन खान रशीद खान निवाली से मौके पर कई दर्जन महिला भी मौजूद थे जिनमें रुकसाना वकीला रईसन हुरीफजरुखान काला जुम्मी इत्यादि मौजूद थे