खाद बीज की दुकानो पर किसानो की आवाजाही शुरू
बहरोड अलवर
क्षेत्र मे बीते कुछ दिनो से पड़ रही तेज गर्मी के बाद हुई तेज बारिश से जहां गर्मी की तपिश झेल रहे लोगो को राहत मिली वही फसल की बुवाई को लेकर किसानो की बुवाई की उम्मीद जाग उठी
बहरोड़ नीमराणा सहित आसपास के गांवों में ज्येठ महीने में हुई प्री-मानसून की बारिश के बाद से ही किसानो की खाद और बीज की दुकानों पर भीड़ लगने लगी है । किसान कपास, बाजरा और मूंग सहित अन्य खरीफ सीजन में बोई जाने वाली फसलों के बीज की जमकर खरीददारी कर रहे हैं । इसके अलावा कई किसान खेत तैयार करने में भी व्यस्त हो गए हैं । खाद व्यापारी सुरेंद्र ने बताया कि क्षेत्र में पिछले दो दिन से हो रही तेज बारिश के बाद से किसान बीज खरीदने में लग गए है । किसान बाजरा, ज्वार, गवार का बीज खूब ख़रीदकर ले जा रहे है । लोकडाउन के चलते किसान अपने घरों में कैद थे लेकिन सरकार ने राहत देने के बाद किसान अब अपनी फसल बोने में लग गया है । दो दिन से बाजार में ग्राहकों की संख्या बढ़ रही । खाद और बीज की दुकानों पर किसानों की भीड़ लगने के साथ ही बारिश से बचाव करने के लिए कई लोग बाजार में बरसाती की खरीदी करते हुए भी नजर आए ।
बहरोड से योगेश शर्मा की रिपोर्ट