विधायक हुडला ने जरूरत मंद लोगो को बाँटी राशन किट

Jun 8, 2020 - 22:45
 0
विधायक हुडला ने जरूरत मंद लोगो को  बाँटी राशन किट

मंडावर दौसा

मंडावर 8 जून महवा  विधायक  ओम प्रकाश हुडला  की पहल और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर सोमवार को ग्राम पंचायत उकरून्द के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल उकरून्द के पी ई ई ओ के दिशा निर्देशन में ग्राम पंचायत उकरून्द क्षेत्र में   निवास करने वाले ऐसे  परिवार जिन्हें किसी भी श्रेणी के अंतर्गत सरकारी सुविधाओं का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा हैउन्हें 10 किलो गेहूं 2 किलो चावल साबुन मास्क  भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र  में जरूरत मंद  परिवारों को  विधायक ओम प्रकाश हुडला मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिवदयाल मीणा प्रधानाचार्य रघुवीर मीणा द्वारा वितरित किए गए।

 इस अवसर  पर विधायक हुडला ने कहा कि गरीबी एक बहुत बड़ी बीमारी है

और मैं इस बीमारी से भी गुजराहुआहूंइसलिए जानता हूं कि यह  बीमारी मनुष्य को कितनी पीड़ा देती हैइसलिए गरीब का दर्द मैं समझता हूं, मेरी कोशिश है कि किसी भी गरीब परिवार को मेरे विधानसभा क्षेत्र में भूखा सोने नहीं दूंगा।मेरी  हर संभव कोशिश रहेगी कि असहाय या गरीब परिवार को मै हर संभव मदद कर सकूं।

इस दौरान उकरून्द  पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी प्रधानाचार्य रघुवीर  मीना  ने  कहा कि  कोरोना संकट के दौर में असहाय परिवारों को वितरित किए जा रहे खाद्यान्न के बारे में जानकारी प्रदान की।

इस दौरान विधायक ओम प्रकाश हुडला ने  बताया कि महवा विधानसभा क्षेत्र में  प्रशासन ने  ऐसे लगभग 1000   अलाभान्वित परिवारों को चिन्हित किया है जिन्हें राज्य सरकार के नियमानुसार विद्यालयों में एमडीएम के अंतर्गत शेष खाद्यान्न को वितरित करने की योजनामुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिवदयाल मीणा ने  विधायक हुडला को  बताया कि 13 मार्च से कोराना महामारी के चलते क्षेत्र में विद्यालय बंद है तब से विद्यालयों में एमडीएम का पोषाहार नहीं बन रहा है।ऐसी स्थिति में खाद्यान्न को खराब होने का संकट था ऐसे  मे सरकार के आदेश पर प्रशासन  के निर्देशानुसार वंचित परिवारों को एम डी एम का बचा हुआ अनाज और चावल गरीब लोगों को बांटा जा रहा है जोकि सराहनीय कदम है। विधायक ओम प्रकाश  द्वारा सोमवार को महुआ विधानसभा क्षेत्र के जटवाड़ा मंडावर बनावट कोट हलदेना रिदली गढ़ हिम्मत सिंह टिकरी किलानोत विद्यालयों में भी एमडीएम का बचा हुआ अनाज चावल गरीब लोगों को बांटा इस अवसर पर पटवारी कमलेश कुमार मीणा  ग्राम विकास अधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा  गिरदावर नरेश चंद जैन आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार मीणा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पीलवा की प्रधानाध्यापिका अनीता अवस्थी अशोक कुमार सैनी अमन कुमार बीएलओ धर्मेंद्र दीक्षित बत्तू राम मीणा रविंद्र शर्मा रूप सिंह गुर्जर राजकुमार सोनी मछला देवी कैला देवी एएनएम शर्मिला मीणा गुड्डी बेरवा पंचायत सहायक सावित्री देवी मुकेश मीणा  समाज सेवी रामहरि उकरून्द, राशन डीलर मान सिंह  मीना  अशोक नारेड़ा, विजय कटारी, जगदीश मीणा ,भजन लाल मीणा, नारायण लाल मीणा सहित ग्राम उकरून्द पीलवा टहलडी के लाभान्वित परिवार जन व गणमान्यलोग उपस्थित  रहे

अवधेश कुमार अवस्थी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow