सेंट जेवियर स्कूल महुआ में वार्षिक उत्सव आशाएं कार्यक्रम में बच्चों ने किया धमाल
अच्छी शिक्षा के लिए संत जेवियर स्कूल जैसे विद्यालय से ग्रामीण क्षेत्र का होगा विकास-विजय कुमार सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यातायात एडीजीपी
महुआ 27 नवंबर महुआ उपखंड मुख्यालय के हिंडौन रोड स्थित सेंट जेवियर स्कूल में वार्षिक उत्सव (आशाएँ ) मनाया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यातायात विजय कुमार सिंह (आईपीएस), विशिष्ट अतिथि भुसावर एसडीएम हेमराज गुर्जर, फादर रेमन विद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर फादर जोस जैकब, मैनेजर फादर जॉन अरि, प्रधानाचार्य फादर जुगल किंडो, प्रधानाध्यापिका सिस्टर शांति, प्रेस क्लब महुआ के अध्यक्ष अवधेश अवस्थी महुआ पुलिस उपाधीक्षक बृजेश कुमार सलेमपुर थाना अधिकारी बाबूलाल एक्सिस बैंक मैनेजर अशोक कसाना गहनोली सरपंच कोमल सहित अन्य अतिथियो द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यातायात विजय कुमार सिंह आईपीएस द्वारा उपस्थित जन को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सेंट जेवियर जैसी संस्थाएं खुलना क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगी उन्होंने कहा कि बच्चों द्वारा समाज की सामाजिक समस्याओं जैसे पर्यावरण संरक्षण पानी का हमारे जीवन में महत्व शिक्षा का मानव जीवन में महत्व के साथ अन्य बिंदुओं पर प्रस्तुतीकरण यह दर्शाता है कि विद्यालय परिवार द्वारा शिक्षा के साथ-साथ जनहित के मुद्दों पर भी बच्चों को सेवा कार्यों के साथ जोड़कर आने वाली पीढ़ी को भारत का बेहतर नागरिक बनाने का कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय कदम है
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भुसावर एसडीएम हेमराज गुर्जर ने कहां की हम सभी क्षेत्रवासियों का सौभाग्य की सेंट जेवियर जैसी संस्था हमारे क्षेत्र में शिक्षा जैसे पुनीत कार्य कर रही है ऐसी संस्थाओं में हम हमारे बच्चों को भेज कर बच्चों का उज्जवल भविष्य की ओर अग्रेषित कर सकते हैं इसके लिए सेंट जेवियर स्कूल का प्रशासन का हम क्षेत्रवासी तहे दिल से धन्यवाद देते हैं
इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रार्थना नृत्य, लड़कियों के बचाने व शोषण और अत्याचार के विरुद्ध आवाज़ उठाने, युवा संघर्ष, शिक्षा का महत्त्व, किसानों की उम्मीद बादल, राजस्थानी नृत्य कर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनेक रंगारंग व प्रेरणात्मक प्रस्तुतियाँ देकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया | इस दौरान नन्हे - मुन्नों के मिक्की माउस नृत्य ने सब दर्शकों का मन मोह लिया । छोटे - छोटे छात्रों ने एक कार्यक्रम के ज़रिए पानी और पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया । एक कार्यक्रम के माध्यम से नई युवा पीढ़ी का पुरानी पीढ़ी के साथ सम्बन्ध दिखाकर लोगों को बुज़ुर्गों के प्रति सम्मान की भावना रखने व उनका ख़याल रखने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य फादर जुगल किंडो ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर विद्यालय के संचालन में आमजन से सहयोग की अपील की । विद्यालय परिवार द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व अन्य अतिथियों गुलदस्ता व शोल स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान अतिथियों द्वारा विद्यालय के पढ़ाई, अनुशासन व खेलकूद में अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के छात्रों ने इस कार्यक्रम की विभिन्न प्रस्तुतियों के द्वारा लोगों को जीवन में हार नहीं मानने और लक्ष्य प्राप्ति की उम्मीद के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया | इस प्रकार राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ
इस अवसर पर समलेटी सरपंच रचना मीणा डॉक्टर बत्ती लाल मीणा डॉ मोनिका बंसल डॉ हेमराज मीणा प्रिंसिपल मुकेश कुमार सहित अलवर दौसा जयपुर गंगापुर सवाई माधोपुर हिंडौन विद्यालयों के फादर सिस्टर्स स्टाफ सहित अनेक गणमान्य नागरिक छात्र-छात्राओं सहित अभिभावक मौजूद रहे