सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए जनाधार का अपडेट होना जरूरी
उदयपुरवाटी(सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी दिव्यांगों एवं वृद्धजनों ओर विधवा महिलाओं को योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से सरकारी योजनाएं आपके द्वार अभियान के तहत हर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सामाजिक संस्था लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट उदयपुरवाटी ने मुहिम शुरू की है।
ग्राम पंचायत जैतपुरा सरपंच पवन वर्मा,शिविर प्रभारी पवन सैनी ,ट्रस्ट के महामंत्री कमल जीनगर,ने शिविर का श्रीगणेश किया। ट्रस्ट के उपखंड प्रभारी अजय तसीड़ ने बताया कि दिव्यांगजनो, विधवाओं ओर वृद्ध जनों की समस्याओं को शिविर में सुना गया। तसीड. ने बताया सरकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से मिले इस लिए सभी व्यक्ति अपने जनाधार कार्ड को उपडेट करवावें। जनाधार में सही अपडेट नही होने से अधिकतर व्यक्ति पात्र होते हुए भी वंचित रह जाते है।
शिविर में दिव्यांगजनो को प्राथमिकता
शिविर में ऑफलाइन सर्टिफिकेट को ऑनलाइन करना,बस पास,रेल पास,ई साइकिल, कृतिम उपकरणों के आवेदन भी मौके पर टीम के कार्यकर्ता प्राप्त करते है। जैतपुरा में आयोजित शिविर में रामवतार जाखड़,वीरेंद्र कुमार, सुनील माली,महेंद्र सिंह, शीशराम गवरिया, सहित दर्जनों लोगों उपस्थित रहे। शिविर में 13 व्यक्तियों ने अपना पंजीकरण करवाया। 3 दिव्यांग सर्टिफिकेट ऑनलाइन, 4 पेंशन जनाधार अपडेट,5 बस पास बनाये गए।