एबीवीपी ने राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य को 5 सूत्री मांग का ज्ञापन सौंपा
उदयपुरवाटी,सुमेर सिंह राव
उदयपुरवाटी कस्बे के राजकीय महाविद्यालय में छात्र संगठन एबीवीपी के पदाधिकारियों ने कॉलेज प्राचार्य गोकुलचंद सैनी को 5 सूत्री मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। एबीवीपी के नगर मंत्री राजवर्धन शेखावत के नेतृत्व में कॉलेज इकाई अध्यक्ष धोलूराम गुर्जर ने एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के साथ में ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में महाविद्यालय के खेल मैदान में सफाई करवाने, कॉलेज परिसर में पीने के पानी की व्यवस्था करवाने, शौचालय की सफाई व पानी की व्यवस्था करवाने।महाविद्यालय में कक्षा-कक्षों की सफाई करवाने, महाविद्यालय परिसर में आवारा पशुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की है। कॉलेज प्राचार्य गोकुलचंद सैनी ने जल्द सभी समस्याओं का समाधान करवाने का आश्वासन दिया है। संगठन ने कॉलेज प्रशासन को कहा है कि जल्द समस्याओं का समाधान नही हुआ तो उग्र आंदोलन करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी।
इस दौरान महाविद्यालय इकाई सचिव नीतू सैनी, रोहित शर्मा, करणवीर, दीपक सैनी, राहुल सैनी, अमन वर्मा, विजय राठी, विजय शर्मा, शालू सैनी, निकिता स्वामी आदि एबीवीपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।