ट्यूबवेल सूखने पर ग्रामीणों ने की राज्य मंत्री गुढा से नया ट्यूबवेल लगाने की मांग
बाघोली,राकेश सैनी
जलदाय विभाग के अधिकारियों से ट्यूबवेल की शिकायत करने के बाद भी आश्वासन के सिवाय ग्रामीणों को कुछ नहीं मिला अब थक हारकर ग्रामीण महंगे दामों पर पानी खरीदने को हो रहे हैं मजबूर लेकिन ट्यूबेल सूखने पर नया ट्यूबवेल नहीं हो पाया अभी तक नसीब । अब ग्रामीण राज्यमंत्री गुढ़ा से कर रहे नया ट्यूबवेल लगवाने की मांग जिससे कि ग्रामीणों को पानी के लिए भटकना ना पड़े
मामला जहाज के वार्ड नंबर 10 में मेघवाल बस्ती में 7 महीने पहले पहाड़ी स्थित शिव मंदिर के पास ट्यूबवैल सूखने पर पानी का संकट चल रहा है। ग्रामीण छोटेलाल ,संतलाल, मक्खन लाल,घासी राम ,सुशील ,बद्री प्रसाद आदि ने बताया कि टयूबवैल सूखने के बाद मोहल्ले के ग्रामीणों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। नया ट्यूबवैल लगाने के लिए राज्य मंत्री गुढा को भी अवगत करवा दिया। समस्या को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों से भी मिले। लेकिन अभी तक आश्वासन सिवाय कुछ नहीं हुआ। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि ईट भट्टे पर मजदूरी करने वाले लोगों को महंगे भाव का ₹400 में पानी का टैंकर डलवाना पड़ रहा है। इस बारे में सरपंच प्रतिनिधि कैलाश सैनी को भी अवगत करवा दिया। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। राज्यमंत्री गुढा व जलदाय विभाग के अधिकारियों से नया ट्यूबवैल लगाने की मांग की है।