जोधपुरा में माली महासंगम का पोस्टर विमोचन कर जगह-जगह बांटे पीले चावल
बाघोली (राकेश सैनी)
जयपुर में 4 जून को होने वाली माली महासंगम को लेकर विनोद भूदोली छात्र नेता राजस्थान विश्वविद्यालय व भोमाराम सैनी जोधपुरा ने शुक्रवार शाम को गांव- गांव ढाणी- ढाणी जनसंपर्क कर लोगों को पीले चावल बांटे। इसी क्रम में बाघोली, हरिपुरा,चक जोधपुरा,पापडा, रामनगर सहित दर्जनों गांवों मे नुक्कड़ सभा कर माली महासंगम में आने के लिए पीले चावल बाट कर न्यौता दिया। छात्र नेता विनोद भूदोली ने बताया माली महासंगम में 12 प्रतिशत आरक्षण, महात्मा ज्योतिबा फूले को भारत रत्न देने व आर्थिक शैक्षणिक व राजनितिक भागीदारी सुनिश्चित करने की सरकारों से मांग करेंगे।
इस दौरान कमल सैनी, नरेंद्र गुहाला, सुनील बागोरा, रामसिंह सैनी, जगदीश, सरदाराराम, मदन ठेकेदार, शंकरलाल, कैलाश भक्त, नाथू राम , पप्पू राम सैनी सहित कई समाज के लोग सामिल थे।