सुरपुरा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 51यूनिट रक्त का हुआ संग्रहण
उदयपुरवाटी (झुंझूनू, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) उदयपुरवाटी इलाके के सुरपुरा में स्थित प्रेरणा चिल्ड्रन एकेडमी में पार्थ सैनी के जन्मदिवस पर प्रथम स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन सुनीता सैनी की अध्यक्षता में हुआ । शिविर के मुख्य अतिथि एडवोकेट मोतीलाल सैनी उदयपुरवाटी थे। विशिष्ट अतिथि पूर्व उपसरपंच शंभूदयाल रैगर, प्रभुराम बारोदिया, लालचंद सैनी, नानूराम मावण्डा जिला महासचिव किसान कांग्रेस, राज कपूर सैनी थे। रक्तदान का संग्रहण पिंक सिटी ब्लड बैंक जयपुर की टीम ने किया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि एडवोकेट मोतीलाल सैनी ने बताया कि मानव सेवा के क्षेत्र में रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य नहीं है, रक्तदान की चंद बूंदों से किसी घर का चिराग बुझने से बच सकता है, शिविर में 51 यूनिट रक्त का संग्रहण हुआ। रक्तदाताओं को हेलमेट गिफ्ट में दिया गया। आयोजक सुनीता सैनी ने सभी का आभार व्यक्त किया। ब्लड बैंक की टीम में डॉ समीर, पंकज मिठारवाल, प्रियदर्शी, अशोक यादव, मानसिंह, महेंद्र कुमार आदि ने सेवाएं दी। इस दौरान पुष्पेंद्र सिंह, हेमंत सैनी जहाज, लालचंद सैनी, राजेंद्र कुमार सैनी, विजेंद्र कुमार, प्रेमप्रकाश खेदड़, दिनेश सैनी बाकली, पुष्पा कुमारी सराय, रामावतार सैनी कांकरिया, किशोर कुमार, विक्रम सैनी, वाशिद खान, नासिर खान सहित कई मौजूद रहे ।