महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया
उदयपुरवाटी ,झुंझुनू (सुमेर सिंह राव)
श्री टोडरमल पीजी महाविद्यालय में आज दिनांक 24 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित एक केन्द्रीय योजना है। जिसका उदेश्य सभी युवा छात्रों को सामुदायिक सेवा गतिविधियों एवं कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए अवसर प्रदान करना है राष्ट्रीय सेवा योजना का एकमात्र उद्देश्य युवा छात्रों को सामुदायिक सेवा देने में अनुभव प्रदान करना है।
महाविद्यालय सचिव पवन मिश्रा ने बताया कि प्रतिभागियों को राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर सेवा करनी चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तार से बताया गया कि राष्ट्र की सेवा ही सर्वोपरि है राष्ट्र हित में कार्य करना मानव का कर्तव्य होना चाहिए राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी श्रवण कुमार चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना कब से शुरू हुआ राष्ट्रीय सेवा योजना का क्या उद्देश्य हैऔर किस प्रकार समाज व देश की सेवा करनी चाहिए तथा कार्यक्रम में सज्जन शर्मा राजेन्द्र ढेनवाल माडू राम सैनी प्रकाश चंद शर्मा नरेश कुमावत कशिम कुरैशी घनेद्र पाल सिंह करतार सैनी बाबूलाल सैनी रुबीना बानो नीतू सैनी सुमित असवाल प्रवीण शर्मा उपस्थित थे