निर्झरा धाम आश्रम में 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ की पूर्णाहुति पर होगी हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा:शहीद राइफलमैन ओम प्रकाश जाखड़ की मूर्ति का अनावरण
उदयपुरवाटी ,झुंझनु (सुमेर सिंह राव )
झुंझुनू नीमकाथाना की सीमा पर स्थित राणासर गांव में निर्झरा धाम आश्रम में चल रही 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ की पूर्णाहुति आज होगी l निर्झरा धाम श्री राम महायज्ञ में सोमवार को एक सो 13 जोड़ों ने आहुतिया दी l यज्ञ सेवा समिति के संयोजक मदनलाल भावरिया ने बताया कि सोमवार को यज्ञ स्थल पर आए हुए मेहमानों का यज्ञ सेवा समिति द्वारा फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया l यज्ञ सेवा समिति के आयोजक कर्ता राजकुमार जाखड़ अध्यक्ष बंशीधर जाखड़ संयोजक मदन लाल भावरिया सहित यज्ञ सेवा समिति के सदस्यों द्वारा आए हुए मेहमानों का फूल माला से जोरदार स्वागत किया गया l l 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी l 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ के आयोजक कर्ता राजकुमार जाखड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्णाहुति पर ही आज शहीद ओम प्रकाश जाखड़ की मूर्ति का अनावरण भी होगा l आज 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ की पूर्णाहुति पर सवा लाख श्रद्धालुओं के भंडारे की व्यवस्था की गई है l आज ही शहीद ओम प्रकाश जाखड़ की वीरांगना को भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति सचिव कैप्टन रामनिवास ताखर दलेलपुरा एवं समस्त भूतपूर्व सैनिकों की ओर से सम्मान किया जाएगा l पूर्णाहुति के रोज आज देश के कोने कोने से महान संत पहुंचेंगे जिनका दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में निर्झरा धाम आश्रम पर श्रद्धालु संतो के दर्शन करने के लिए आएंगे lइस कार्यक्रम के आयोजक सरपंच प्रतिनिधि एवं शहीद पुत्र राजकुमार जाखड़ ने आगे बताया कि शहीद पिता ओम प्रकाश जाखड़ 1989 में श्रीलंका में शहादत देकर शहीद हो गए थे l शहीद के नाम निर्झरा धाम विशाल गौशाला बनाई हुई है l
इस दौरान श्रीराम महायज्ञ के आयोजक कर्ता राजकुमार जाखड़, समिति के अध्यक्ष बंशीधर जाखड़, यज्ञ सेवा समिति के संयोजक राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष मदन लाल भावरिया, नाथू लाल शर्मा नीमकाथाना, मनीष चौधरी ,कैप्टन रामनिवास ताखर, महेंद्र तेतरवाल, डॉ रामावतार गजराज, मुखराम गुर्जर, शेखर ,सुनील ,दीपचंद दादर वाल ,रामनारायण बराला,धर्मपाल पूनिया, हर बख्शा राम बराला, राकेश कुमार साईं, वीरेंद्र यादव ,जय सिंह जाखड़ किशोर पुनिया महादेव सिंह का जिला हर बक्सा राम बराला भवानी सिंह लेखा-जोखा समिति वीरेंद्र यादव ,किशोर पुनिया ,राकेश साई ,बाबूलाल जाखड़, दयाराम महला, जय सिंह जाखड़, राजकुमार जाखड़, हर बक्सा राम बराला ,किशनलाल सहित आदि थे।