मेरा वार्ड मेरा मुद्दा अभियान की शुरुआत :वार्डवासियो ने खुलकर गिनाए मुद्दे

May 15, 2023 - 20:44
 0
मेरा वार्ड मेरा मुद्दा अभियान की शुरुआत :वार्डवासियो ने खुलकर गिनाए मुद्दे

अंता (शफीक मंसूरी)

आमजन की आवाज़ को शासन प्रशासन राजनेता तक पहुंचाने के लिए  संवाददाता ने अंता नगर पालिका क्षेत्र में 35 वार्डो मैं जनता के मुद्दों को लेकर मेरा वार्ड मेरा मुद्दा अभियान के तहत 15/5/2023 सोमवार से शुरू किया गया जिसमें वार्ड नंबर एक बरडिया बस्ती से आज से शुरूसात की गई है वार्ड के जागरूक नागरिकर जनीकांत मालव भाजपा किसान मोर्चा पूर्व नगर अध्यक्ष ने मेरा वार्ड मेरा मुद्दा अभियान की सराहना करते हुए वार्ड नंबर एक बरडिया बस्ती के मुद्दे को संवाददाताओं को अवगत कराते हुए बताया की वार्ड नंबर 1 की मुख्य समस्या माताजी के मन्दिर से रामेश्वर प्रजापति के मकान तक नाला निर्माण की है। इस जगह पर बिना नाला बनाये 2 बार सीसी रोड बना दिया गया है। इस कारण पानी साइड मे ही भरा रहता है जिसके कारण मच्छर पनप रहे है जिससे बिमारियो का खतरा है साथ ही इस वार्ड मे एक भी सफाई कर्मचारी नही है अभी गर्मी मे ये हालत है तो बारिश मे तो गलियो मे पानी भर जाता है। नाला निर्माण कराने को लेकर नगरपालिका अंता को 22 बार लिखित मे दिया जा चुका है पर बजट का अभाव बताकर काम  नही किया जा रहा। दूसरा नागदा बल देवपुरा फिल्टर प्लांट के सामने पूरे अंता का कचरा डाला जा रहा है जिससे वहा ढेर लग गये है जो अब पहाड़ जैसे दिखने लगे है।जिससे स्थानीय लोगो को काफी दिक़्क़तो का सामना करना पड़ रहा है पास मे ही शमशान मुक्तिधाम मौजूद है जहा किसी की मृत्यु होने पर लोगो को शमशान मे 3 घंटे बैठना पड़ता है पर गंदगी के कारण रुकना मुश्किल हो जाता है। लोग नगरपालिका को कोसते नजर आते है। राजकीय संस्कृत  माध्यमिक विद्यालय मे भी बारिश के दिनों में मैदान पूरा भर जाता है जिससे विधार्थियो को आने जाने मे काफी दिक़्क़तो का सामना करना पड़ता है और बच्चो की छुट्टी करनी पड़ती है जिससे बच्चो की पढ़ाई का नुकसान भी होता है। बरडिया बस्ती में चरागाह भूमि पर बहुत सारे लोगों ने कब्जा किए हुए हैं और 
कई लोगो ने भू खंड बेच रहे है पालिका द्वारा बसाए गए गाड़िया लोहारो की भी हालत खराब है यहा सुख सुविधा के नाम पर कुछ भी नही है और रोजगार बिल्कुल खत्म सा हो गया है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है किसको सुनाये इसलिये चुप रहते है। पर आप जनता की आवाज को आगे अधिकारियों तक पहुंचाने के लिए आपके द्वार मेरा वार्ड मेरा मुद्दा कार्यक्रम जो शुरू किया जा रहा है वो शानदार पहल है इसके लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद-रजनीकांत मालव भाजपा किसान मोर्चा पूर्व नगर अध्यक्ष अंता

अंता नगर पालिका में तू चल मैं आया और टिका वह नहीं रोक पाया 
आपको बता दे अंता नगर पालिका में जो अधिशासी अधिकारी टिका हुआ है वह रुक नहीं रहा इस कारण कार्यभार फुटबॉल बना हुआ है आए दिन कार्यभार बदलने से लोगों के काम प्रभावित हो रहे हैं और जिस अधिकारियों को अंतत नगर पालिका अधिशासी अधिकारी का कार्यभार सौंप रखा है वह भी यहां से करीब 70 किलोमीटर दूरी पर आय तो नगर पालिका में रोनक नहीं आए तो नरक पालिका तो ही 
कस्बे में स्वच्छ भारत मिशन का नगर पालिका के वार्डो में बुरा हाल है। बदहाली का आलम यह है कि नगर पालिका क्षेत्र के कई वार्डों की नालियों की सफाई नहीं होने से कीचड़ से सनी पड़ी है। महीना में एक या दो बार ही होती है नालियों की सफाई। यह हाल है वार्ड नंबर 1 बरडिया बस्ती का है । बरडिया में कई जगह नालियों का निकास नहीं तो कई जगह नालियों की ठीक ढंग से साफ सफाई नहीं होती है और न ही गलियो की मोहल्ले में घरों के आसपास गंदगी का आलम हमेशा बना रहता है।खास बात तो यह है कि वार्ड नंबर एक मैं  जहां गंदगी का आलम बना हुआ है। जिसकी साफ सफाई को लेकर नगर पालिका को भी कई बार अवगत करा चुके हैं। जिसके बाद भी यहां कोई असर नही दिख रहा है। वार्डवासियों का कहना है कि साफ-सफाई नियमित तौर से नहीं होती। इससे नालियों में मच्छरों का डेरा है। ऐसे में गर्मी में मच्छरों व गंदगी से फैलने वाली बीमारियों की चपेट में आने की आशंका है। साफ-सफाई अब सिर्फ मुख्य मार्ग तक ही सीमित रह गई है। सफाई कर्मी अंदरूनी मोहल्ले तक नहीं पहुंच रहे हैं।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................