दिव्यांगता की प्रारंभिक जानकारी हेतु कार्यक्रम संपन
बारां (शाहिद भाटी )
बारां औस शिक्षण प्रशिक्षण केन्द्र के विधार्थीयों द्वारा दिव्यांग बच्चों की पहचान हेतु शीघ्र हस्तक्षेप कार्यक्रम का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम वार्ड न. 10 दुर्जनपुरा बारां में आयोजित आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में औस शिक्षण प्रशिक्षण केन्द्र के सवि कुशवाह ने वार्ड वासियों के 0 से 5 वर्ष के बच्चों के माता-पिता को बताया कि दिव्यांगता कि शीघ्र पहचान करें उसे शीघ्र ही काफी हद तक सुधारा जा सकता है, उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांगता की शीघ्र पहचान करना होता है । कार्यक्रम में नर्सिंग कर्मी जगदीश द्वारा 0 से 5 वर्ष के बच्चों की जांच की एवम उनका वजन चेक किया। इस कार्यक्रम में विशेषज्ञों के माध्यम से बच्चों को दिव्यांगता संबंधित जानकारी प्रदान की तथा उनके माता पिता को उच्च जोखिम रजिस्टर के बारे में अवगत कराना ,केंद्र जैसी सुविधाओं के बारे में शिक्षित करना , नियमित अनुपालन के महत्व को समझाना ,मानसिक विमंदता एवं उनके दोष के कारणों के प्रति लोगों को जागरूक करना, मानसिक विकास के चरण के बारे में लोगों को समझाना आदि।