पुलिस थाना अन्ता द्वारा हत्या के 9 अभियुक्त गिरफ्तार पुलिस द्वारा 24 घण्टे में किया वारदात का खुलासा
अंता (शफीक मंसूरी)
जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस थाना अन्ता में दिनांक 30 अगस्त को फरियादी अशोक कुमार पुत्र रामचन्द्र वैष्णव उम्र 36 वर्ष निवासी नोहरा गुलाबपुरा थाना अन्ता जिला बारां राज० ने रिपोर्ट पेश कि 30 अगस्त को दोपहर करीब 2.30 बजे पंकज वाल्मीकी मोठपुर, श्रवण वाल्मीकी निवासी पलायथा ने मेरी दुकान पर आकर सत्यनारायण के मकान का रास्ता पूछा जिसकी बात को लेकर झगडा करके चले गये अपसी कहासुनी को लेकर श्रवण व पंकज वाल्मीकी वापिस पलायथा की तरफ चले गये करीब रात्रि 8 बजे को में दुकान श्रवण वाल्मीकी व पकंज वाल्मीकी अपने दोस्त कन्हैया लाल, आरिस, मोईन, गुल्लू व अन्य 6-7 दोस्तो के साथ 5-6 मोटरसाईकिलों से मेरी दुकान नोहर गुलाबपुरा पर वापस आकर मेरे तथा मेरे भाई व पिताजी तथा दुकान पर बेठे हरिप्रसाद ओढ के साथ चाकूओ से हमला कर दिया लडाई झगडे की आवाज सुनकर आस पास के पडौसी मौके पर आये जिनको देखकर मुलजिमान वहां से भाग गये। ग्रामीण हम सभी को घायल अवस्था मे सरकारी | अस्पताल अन्ता लेकर आये जहां पर हरिप्रसाद को डॉक्टर साहब ने मृत घोषित कर दिया। ईत्यादि पर प्रकरण संख्या 315 / 2023 धारा 341, 323, 302, 143 आईपीसी मे दर्ज कर अनुसंधान मन थानाधिकारी महेन्द्र कुमार मारू पुलिस निरीक्षक द्वारा प्रारम्भ किया गया।
गठित टीम:- पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी बारां के निर्देशन में पुलिस थाना अन्ता में हुई हत्या के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिनेन्द्र कुमार जैन के सुपरविजन में पुलिस उप अधीक्षक श्री विजय कुमार वृताधिकारी वृत अन्ता के द्वारा थानाधिकारी महेन्द्र कुमार मारू पु०नि० के नेतृत्व मे 7 टीमो का गठन किया गया । गठित टीम द्वारा दिनांक 31अगस्त को पुलिस थाना अन्ता पर 01 श्रवण पुत्र श्री जुगल किशोर जाति वाल्मिकि उम्र 23 साल 02 कन्हैयालाल पुत्र तोफान जाति वाल्मिकि उम्र 45 साल 03 गुलफाम गुल्लु पुत्र शराफत अली जाति पठान मुसलमान उम्र 23 साल निवासी पलायथा थाना अन्ता 04 मोईन पुत्र नन्ना मोहम्मद जाति पठान उम्र 23 साल 05 अल्फेज उर्फ आरिश पुत्र अयुब खान जाति मुसलमान उम्र 19 सोयल खान उर्फ कालु पुत्र अब्दुल सलाम जाति मुसलमान उम्र 20 साल 07 अरबाज खान पुत्र शिराज मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र 18 साल निवासी बल्लभपुरा थाना सीमलिया जिला कोटा ग्रामीण 08 आशिफ खान पुत्र शाबिर खान जाति मुसलमान उम्र 18 साल निवासी खाई पाड़ा अन्ता 09 पंकज वाल्मिकि पुत्र रामनिवास जाति वाल्मिकि उम्र 27 साल निवासी हरिजन बस्ती बस स्टेण्ड मोठपुर थाना मोठपुर जिला बारां को सीमलिया, पलायथा, अन्ता से 7 टीमें गठित कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की
पुलिस टीम में 1 महेन्द्र कुमार मारू थानाधिकारी, 2 राधेश्याम सुमन सउनि, 3. सुरजमल सउनि, 4 राजेश सिह हैडकानि0 396, 5 सुमेर सिंह हैड कानि0 585, 6.रामलाल कानि0 681, 7. मनीष कानि0 328, 8. विकांत कानि0 1368, 9 सुनिल कानि0 183, 10 विरेन्द्र सिंह कानि0 744, 11 राहिल कानि0 1370, 12. मुकेश सिंह कानि0 1319, 13. बसराम कानि0 1353, 14. दुलाराम कानि0 1410, 15. कृष्ण कुमार कानि0 1033, 16. ललित कानि0 1304, 17. मुकेश कानि0 1479 चालक टीम में रहे शामिल