नगर पालिका ने मौसमी बीमारी की रोकथाम के लिए डीडीटी पाउडर का करवाया छिड़काव
बीमारी की रोकथाम के लिए वार्ड 1, 23, 24 व 25 में सड़कों, चौराहों पर डीडीटी का छिड़काव
तखतगढ़ (पाली, राजस्थान/ बरकत खान) तखतगढ़ नगर पालिका प्रशासन ने मौसमी बीमारी की रोकथाम के लिए शहर के विभिन्न आवासीय मोहल्लों व बाजार की सड़क-चौराहों और पानी निकासी की नालियों, नालों पर डीडीटी पाउडर का छिड़काव कार्य शुरु कर दिया है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नील कमलसिंह राणावत ने डीडीटी पाउडर के छिड़काव कार्य के लिए कर्मचारियों के अलग-अलग दल गठित कर उन्हें शीघ्र ही कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। नगर पालिका के सफाई निरीक्षक मुकेश माली ने बताया कि शुक्रवार को मौसमी बीमारी की रोकथाम के लिए वार्ड 1, 23 , 24, 25 व में सड़कों, चौराहों, पानी निकासी की नालियों व नालों एवं सैनिक कोलोनी व पादरली रोड़ में डीडीटी पाऊडर का छिड़काव दिया गया है, जिसमें वार्ड 1 ,23 ,24, 25 तक में कर्मचारीयों पालिका जमादार अमृत वाल्मीकि, ने बताया कि सभी वार्डों में डीडीटी पाउडर का छिड़काव करवाया जाएगा।