जैन मुनि के विहार को लेकर नगर में कलश यात्रा निकाली
तखतगढ़ (बरकत खान) नगर में एक सप्ताह से समाज को सुधारने के लिए जैन मुनि अंनत पुण्य महाराज के प्रवास के बाद मंगलवार को विहार कर गए। इस मौके पर नगर के मामाजी गली से कलश यात्रा निकाली गई। रैली में तिरंगा लिए युवाओं ने बाइक से देशभक्ति माहौल बनाया। नगर के विभिन्न मार्गो से रवाना होकर प्रवचन स्थल तक पहुंची।जहां उनका शाॅल से बहुमान किया गया। नगर में दिए गए प्रवचनों से माहौल धर्ममय बन गया।
प्रतिदिन नगर के रामदेव मंदिर में मां-पिता, भाई-भाई, सास-बहू, भाई-बहन एवं नशे की उन्मूलन प्रसंगों पर तीन घंटे तक प्रवचन करके ज्ञानावर्धक बनाने का प्रयास किया। ज्ञान प्राप्त करने के लिए गुरू जरूरी- जैन मुनि अंनत पुण्य महाराज ने कहा कि ज्ञान की प्राप्ति के लिए गुरू होना बहुत जरूरी है। ऐसे में भवसागर से पार हो सकेगे। वे मामाजी गली में प्रवचन स्थल पर प्रवचन कर रहे थे। उन्होने कहा कि प्रकृति व संत के गुण एक समान होते है। इन्ही गुणों के सम्पर्क में आने वाला सरल बन जाता है।