किसान संघर्ष समिति बैठक में संपूर्ण जवाई कमांड क्षेत्र को चार भागों में बांटने की सहमति
सुमेरपुर (पाली, राजस्थान/ "बरकत खान) गुरुवार को किसान संघर्ष समिति सुमेरपुर आहोर के अध्यक्ष जयेंद्र सिंह गलथनी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में संपूर्ण जवाई कमांड क्षेत्र को चार भागों में बांट कर हर एक पदाधिकारी को क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपने को सहमति जताई गई। पाली में होने वाली जल वितरण कमेटी की बैठक को जवाई बांध क्षेत्र में ही रखवाने संबध में पाली सांसद पी पी चौधरी व पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा से दूरभाष पर बातचीत कर वर्तमान स्थिति से अवगत करवाया गया सभी ने किसानों के हित की रक्षा करने की बात दोहराई। बैठक में जवाई बांध से 640 क्यूसेक जो 58 हजार लोगो को पीने जितना व्यर्थ पानी बहाने वाले जिम्मेदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की सहमति जताई गई। आगामी 9 अक्टूबर को ज्यादा से ज्यादा किसानों को कृषि मंडी में किसान महापड़ाव में भाग लेने का आव्हान किया गया। बैठक में प्रताप सिंह बिठिया डेयरी चेयरमैन पाली, महासचिव नरपत सिंह मदेरणा, संगम अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह बांगडी, रतन सिंह चौधरी, इंद्र सिंह गुड़िया, चेलाराम कुमावत, भंवर सिंह राजपुरोहित, डायाराम मीणा, पेमाराम देवासी, प्रकाश राजपुरोहित, शंभूराम मीणा, दिनेश सुथार, भूर सिंह, जब्बर सिंह, खीमाराम मीणा, आदि मौजूद रहे।