पुलिस परस्त चोर मस्त: पुलिस थाने से 500 मीटर दूर बैंक की छत काटकर लोकरों से लाखो की ज्वेलरी व नगदी लेकर चोर हुए फरार
घटना के बाद पुलिस ने दिखाई तेजी सरगर्मी से खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
तखतगढ़ (पाली, राजस्थान/ बरकत खान) प्रदेश में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते नजर आ रहे हैं अपराधियों में पुलिस का भी नजर नहीं आ रहा है देखो अपराधी लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं चाहे वह चोरी, लूटपाट, तस्करी, हत्या, बलात्कार हो या अवैध खनन। दिन प्रतिदिन अपराधियों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं जिसे देखकर कहा जा सकता है कि पुलिस परस्त अपराधी मस्त।।
हाल ही में ऐसा ही एक मामला पाली जिले के पकड़ के सामने आया है जहां पुलिस थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की छत को काटकर अज्ञात चोर बैंक में घुस गए और बैंक के स्ट्रांग रूम में बंद 10 लॉकरों को तोड़कर लाखों की नकदी व सोना लेकर फरार हो गए, हम आपको बता दें कि घटना रविवार रात की है, जहां घटना को अंजाम देकर शोर कटर मशीन भी घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गए
जानकारी में एक खास बात सामने आई है कि चोरों ने बैंक के निकट एक दुकान के ऊपर से गुजर रही सर्विस लाइन में देर कनेक्शन जोड़ कर कटर मशीन को चालू कर बैंक की छत पर चलाकर और शीशी से बनी हुई छात्र काट दी और अंदर घुस गए, इतना ही नहीं देखो चोरों ने बैंक के अंदर 90 लॉकरों में से 10 लॉकरों को तोड़कर लाखों रुपए की ज्वेलरी व नगदी लेकर फरार हो गए... घटना के बाद से बैंक कर्मियों द्वारा लॉकर मालिकों को खोल कर करके बैंक बुलाया जा रहा है और उनसे उनके लॉकर नंबरों की पूछताछ की जा रही है
सोमवार सुबह सूचना मिलने पर तखतगढ़ पुलिस थानाधिकारी राजेंद्र चौधरी मय जाप्ता मौके पर पहुंची, साथी जानकारी मिलते ही सीईओ रजत बिश्नोई व बैंक अधिकारी मौके पर पहुंचे, पुलिस ने मामले पर तत्परता दिखाते हुए बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले शुरू कर दिए हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सरगर्मी से जांच शुरू कर दी है, इधर बैंक के लॉकर टूटने की घटना मिलते ही एक औरत आंसू बहते हुए पहुंची और वो लेकिन मेरे लॉकर में 23 तोले के जेवर थे मेरी बहन व मेरी ननद के जेवर भी उसमें शामिल थे