बच्चों को संस्कारवान ए़ंव नशामुक्त समाज बनाने की दे प्रेरणा - चौधरी
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनीं) बर्डोद कस्बे के समीपवर्ती ग्राम नालपुर के प्राचीन महादेव मंदिर परिसर में सोमवार को हनुमान जी महाराज की मूर्ति का स्थापना कार्यक्रम किया गया। जिसके मुख्य अतिथि मुंडावर विधायक मनजीत धर्मपाल चौधरी रहे। मौके पर मौजूद लोगों को चौधरी ने सम्बोधित करते हुए कहा की गांव में आज भी धर्म और आस्था के मार्ग पर लोग चलने का काम कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपनी संतानों को संस्कारवान, एवं नशा मुक्त समाज बनाने की प्रेरणा दे। मंदिर के संत राम गिरी महाराज ने युवाओं को अच्छी शिक्षा प्राप्त कर समाज के विकास में योगदान देने की बात कही। गौरतलब है कि ग्राम माजरी खोला निवासी तारा देवी पत्नी स्वर्गीय सुबे सिंह शर्मा, आभास शर्मा , अंकित शर्मा परिवार के द्वारा हनुमान जी महाराज की मूर्ति स्थापना करवाई गई। इससे पूर्व ज्योतिषाचार्य पंडित गौरव जोशी के सानिध्य में दो दिवसीय पूजा का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। जिसके तहत हवन-यज्ञ, कलश यात्रा, ए़ंव विशेष पूजा अर्चना के बाद में प्रसाद वितरण किया गया। जिसमें आस-पास के श्रदालुओ ने प्रसादी पाई।