चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग जोधपुर जोन के संयुक्त निदेशक ने CHC तखतगढ़ का किया औचक निरीक्षण

Jun 14, 2023 - 19:33
Jun 14, 2023 - 19:38
 0
चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग जोधपुर जोन के  संयुक्त निदेशक ने CHC तखतगढ़ का किया औचक निरीक्षण

तखतगढ़,पाली (बरकत खां)

चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग जोधपुर जोन के  संयुक्त निदेशक डॉक्टर जोगेश्वर प्रसाद नारवारा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतगढ़ का औचक निरीक्षण करते हुए बताया कि चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रतिबद्ध है माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा आमजन को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो इस हेतु मुख्यमंत्री चिरंजीव स्वास्थ्य योजना प्रारम्भ की गई जो कि आमजन के लिए वरदान साबित हो रही है इस योजना के अंतर्गत आम आदमी का उपचार राज्य के बड़े से बड़े हॉस्पिटल में निशुल्क हो रहा है यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है 
डॉक्टर जोगेश्वर ने तखतगढ़ हॉस्पिटल के साथ ही उपखंड क्षेत्र के चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण करने के उपरांत संतोष ब्यक्त करते हुए कहा कि सुमेरपूर ब्लॉक स्वास्थ्य सेवाओं के प्रदायगी के साथ राट्रीय कार्यक्रमो के क्रियान्वयन में बेहतर रहा हैआज सभी कार्मिकों को मौसमी बीमारियों के रोकथाम के साथ एन्टी लार्वा एक्टिविटी को बेहतर तरीके से करने के साथ  राट्रीय टीका करण अभियान परिवार नियोजन कार्यक्रम में शतप्रतिशत  उपलब्धि अर्जित करने के निर्देश प्रदान किये।

डॉ जोगेश्वर प्रसाद नlरवारा ने बताया कि सुमेरपूर पाली क्षेत्र में मौसम विभाग के पूर्व अनुमानित तूफान के कारण होने वाली भारी बारिश को देखते हुए संस्थानों की विजिट की गई l मौसमी बीमारियों के मध्य नजर उचित चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराने के लिए सभी अधिकारियों कर्मचारियों को उचित दिशा निर्देश दिए गए । उन्होंने राज्य सरकार के द्वारा महंगाई राहत कैंपों एवं  मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने एवं चिकित्सा संस्थानों पर उक्त योजना के लाभार्थियों की संख्या में वृद्धि करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के अंतर्गत चिकित्सा संस्थानों के में विभागीय दिशा निर्देश निर्देशानुसार पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध रखने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना के अंतर्गत चिकित्सा संस्थानों के लिए पर्याप्त रिएजेंट  उपलब्ध रखने के निर्देश दिए, साथ ही सभी चिकित्सा संस्थानो पर हो रहे जाचों को ई औषधी सोफ्टवेयर पर इन्द्राज करने के निर्देश दिये । राज्य सरकार फ्लैगशिप योजनाओ कि कार्ययोजना बना कर अभियानो को सफल बनाने के निर्देश दिए।मौसम विभाग के द्वारा जारी भारी बारिश के अनुमान को देखते हुए  मौसमी बीमारियों एवं पानी से भराव वाले क्षेत्र के अंदर एमएलओ एवं पीने के पानी में टेमीफोस डालने के लिए निर्देशित किया। 
ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गोविंद सिंह चुंडावत संयुक्त निदेशक डॉक्टर जोगेश्वर प्रसाद जी का स्वागत करते हुए कहा कि सुमेरपुर क्षेत्र के समस्त कार्मिक राष्ट्रीय कार्यक्रमों के साथ अन्य योजनाओं  का आमजन तक लाभ पहुंचा  रहे हैं ।
इस मौके पर  चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनीष मीणा डॉक्टर  राहुल डाक्टर अशोक सहित अन्य स्टॉप उपस्थित रहा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................