ककराना में प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत महंगाई राहत के 730 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी योजना के बांटे कार्ड
उदयपुरवाटी / बाघोली (सुमेर सिंह राव)
प्रशासन गावो के संग अभियान के अंतर्गत ककराना मे बुधवार को दो दिवसीय महंगाई राहत शिविर का समापन हुआ। शिविर में सैनिक कल्याण बोर्ड के राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा,कैंप प्रभारी एसडीएम राम सिंह राजावत, तहसीलदार गजेंद्र सिंह , सुभाष चंद्र पालीवाल ब्लाक सांख्यिकी अधिकारी उदयपुरवाटी, प्रवीण कुमार जिला प्रभारी आयोजन विभाग जयपुर्, सरपच ममता सैनी आदि ने लाभार्थियो को मुख्यमंत्री गारण्टी 730कार्डो व 13 जन्म व विवाह प्रमाण पत्रों का वितरण किया। शिविर मे ब्लाक सांख्यिकी अधिकारी उदयपुरवाटी ने महगाई राहत शिविर की योजनाओं व जन आधार योजना के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गई। शिविर में राजस्व विभाग द्वारा कई पुराने रास्तों का मामलों का निपटारा किया गया। सरपंच ने बताया कि इस शिविर में उदयपुरवाटी उपखंड में सबसे ज्यादा मुख्यमंत्री योजना के कारण वितरण किए गए हैं। जो सराहनीय है। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि प्रभाती लाल सैनी, भगवान सहाय कुमावत ग्राम विकास अधिकारी, उप सरपंच कमल स्वामी, पूर्व सरपंच उमराव गुर्जर, पूर्व सरपंच शीशराम खटाना, मोहन सिंह, रूडमल, हीरालाल, रामरतन ,सोहनलाल, गोवर्धन योगी, महादेव सिंह, फतेह चंद, नारायण लाल, माधु राम सहित कई ग्रामीण मौजूद थे