नीमकाथाना जिला स्थापना पर उदयपुरवाटी ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों लोग समारोह में पहुंचे
उदयपुरवाटी (झुञ्झुनु, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) नीमकाथाना नवनिर्मित जिला बनाने पर सोमवार को नीमकाथाना में जिला स्थापना उद्घाटन समारोह में उदयपुरवाटी क्षेत्र के मणकसास, बाघोली, पापड़ा, पचलंगी जहाज, सराय,सूरपुरा, जोधपुरा आदि गांवों से सैकड़ों लोगों की तादाद में बोलेरो जीफो द्वारा पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि कई वर्षों से नीमकाथाना जिला बनाने की मांग करते आ रहे थे। वह आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नया जिला बनाकर पूरी कर दी है। इन गांवों के लोगों को झुंझुनू जिला 80 किलोमीटर लगभग पडता था। वहां पहुंचने में सारा दिन खराब हो जाता था। अब नया जिला नीमकाथाना इन गांवों से मात्र 15 किलोमीटर के दायरे में है। ग्रामीणों में जिला की स्थापना होने पर शामिल होकर खुशियां मनाई । सराय सरपंच प्रतिनिधि धर्मेंद्र मीणा के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने भी मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई।इस दौरान पापड़ा सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र प्रसाद यादव, शहीद के पिता रामदेव सिंह बड़सरा, बीएल सैनी बाघोली, राजेंद्र प्रसाद तसीड, राकेश सैनी, समाजसेवी मदन लाल भावरिया पचलगी, बाघोली सरपंच जतन किशोर सैनी, पूर्व सरपंच फूलचंद सैनी, सरदारा राम माली, छाजू राम सुरपुरा सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।