नीमकाथाना को भिवानी से जयपुर वाया रेवाड़ी के लिए नई ट्रेन की सौगात
भिवानी-जयपुर ट्रैन को नीमकाथाना स्टेशन पर सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती व कैप्टन राम निवास ताखर, दलेलपुरा तथा डॉ जवाहर सिंह सहित अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
नीमकाथाना (सीकर, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव)
भारतीय सेना में सबसे अधिक सैनिक देने वाले जिले झुन्झुनू व सीकर के सैनिकों, पूर्व सैनिकों व उनके परिवारजनों तथा व्यपारियो द्वारा नीमकाथाना होकर लंबी दूरी की ट्रेन चलाने की लंबे समय से मांग की जाती रही है। नीमकाथाना रेलवे स्टेशन एक ऐसा रेलवे स्टेशन है जो अंग्रेजों के टाइम में बना हुआ है। झुंझुनू और सीकर तथा कुछ इलाका जयपुर का जिसमें कोटपुतली के अधिकांश सैनिक व व्यपारी नीमकाथाना रेलवे स्टेशन से ही ट्रेन पकड़ते थे और अपने ड्यूटी पर व गंतव्य तक जाते रहे है, पिछले कुछ सालों में मीटर गेज से जो ट्रेन इस स्टेशन से संचालित होती थी वो ब्रोडगजे लाइन बनने से बंद हो गई हैं ।
पिछले साल 28 अगस्त 2021 को नीमकाथाना रेलवे स्टेशन की सुविधाओं का जायजा लेने जयपुर डिवीजन के डी आर एम श्री नरेन्द्र सिंह आये थे । उस समय इस इलाके में सेकड़ो सैनिको, भूतपूर्व सैनिको व व्यापारियों ने उन्हें नीमकाथाना में पूर्व संचालित ट्रेन व लंबी दूरी की ट्रेन चलवाने के लिए ज्ञापन दिया था जिसमे कैप्टन राम निवास ताखर व ड़ॉ जवाहर सिंह सहित सेकड़ो भूतपूर्व सैनिक व व्यापारी सामिल थे ।
उसी समय डीआरएम नरेन्द्र सिंह ने सब को आश्वस्त किया था कि रेल मंत्रालय से बात कर जल्दी ही एक गाड़ी जम्मू के लिए और जयपुर रेवाड़ी सटल जल्दी ही चालू करवादिया जाएगा। उसके कुछ दिन बाद ही लंबी दूरी की एक ट्रेन ( ट्रैन संख्या 04033/04034 जम्मू मेल एक्सप्रेस कटरा से उदयपुर सिटी) की समयसारणी भी प्रकाशित हुई थी। लेकिन दुर्भाग्य से वो ट्रेन जिसकी समय सारणी भी जारी हो गई थी (ट्रैन संख्या 04033/04034 जम्मू मेल एक्सप्रेस कटरा से उदयपुर सिटी ) अभीतक ट्रेन नही चली।
इसके बारे में सीकर के सांसद को कई बार अवगत करवाया गया और उन्होंने इस मुद्दे को रेलमंत्री तक पहुँचाया। सीकर के सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती के अथक प्रयासों से आज नीमकाथाना वासियों को जयपुर-रेवाड़ी की बजाय उस से भी बड़ी जयपुर - भिवानी वाया रेवाड़ी ट्रेन की सौगात मिली है। इस से इस इलाके में खुशी की लहर छागई । वो आज सबको नीमकाथाना स्टेशन पर ट्रेन के स्वागत के लिए खड़ी भीड़ देखने से ही अनुभव हो रही थी। इस अवसर को ऐतिहासिक बनाने के लिए सीकर के सांसद स्वंय, प्रदेश भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति के सचिव व समाजसेवी कैप्टन राम निवास ताखर दलेलपुरा, डॉ जवाहर सिंह गोड़ावस, डॉ रंजीत जाखड़ पुरनाबास, डॉ सागरमल, सूबेदार मेजर देशराम नेहरा, नीमकाथाना सीएसडी मेनेजर कैप्टन रतन सिंह सहित सेकड़ो भूतपूर्व सैनिक व व्यापारमंडल के प्रतिनिधि तथा सीनियर डीसीम जयपुर मुकेश सैनी, स्टेशन मास्टर आर एस मीना नीमकाथाना स्टेशन पर मौजूद रहे। भूतपूर्व सैनिकों व नीमकाथाना वासियों ने इस नैक कार्य के लिए सीकर सांसद व रेलमंत्री का दिल से आभार प्रकट किया ।
कैप्टन राम निवास ताखर दलेलपुरा व डाँ जवाहर सिंह गोड़ावास ने भूतपूर्व सैनिक बेनर तले पूर्व सेनिको के साथ सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती व ट्रेन के पायलटों का माल व साफा पहना कर तथा शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया । कैप्टन ताखर ने ट्रेन को भी फूलमाला पहनाकर पूजा की।
इस अवसर पर कैप्टन ताखर दलेलपुरा व डॉ जवाहर सिंहने सीकर संसद को ज्ञापन सौपकर जल्दी से कटरा - उदयपुर सिटी ट्रेन संख्या 04033/04034 जम्मू मेल एक्सप्रेस कटरा से उदयपुर सिटी) जिसका टाइम टेबल भी जारी हो चुका है उसको जल्दी से चलवाने की साथ ही सात नई ट्रेन जिनमें तीन ट्रेन तो पहले से (जब छोटी लाइन थी) संचालित थी और चार नई ट्रैन चलवानेकी अपील की जो इस प्रकार ।
1. दिल्ली -अहमदाबाद वाया रेवाड़ी, नीमकाथाना, रींगस, फुलेरा, अजमेर होते हुए। (पूर्व में संचालित थी )
2. दिल्ली - मेहसाणा वाया गुडगांवा, रेवाड़ी, नीमकाथाना, रींगस, फुलेरा, अजमेर होते हुए। (पूर्व में संचालित थी )
3. दिल्ली से जोधपुर वाया रेवाड़ी, नारनोल, नीमकाथाना, रींगस, फुलेरा, मेड़ता सिटी होते हुए ।(पूर्व में संचालित थी)
4. अजमेर/जोधपुर से गुवाहाटी वाया फुलेरा रींगस नीमकाथाना, नारनौल, रेवाड़ी व दिल्ली होते हुए।
5. दिल्ली से मुंबई वाया रेवाड़ी, नारनोल, नीमकाथाना, रींगस जयपुर होते हुए ।
6 दिल्ली से बंगलोर वाया रेवाड़ी, नारनोल, नीमकाथाना, रींगस, फुलेरा, अजमेर, चितौड़गढ़, भुसावल, मनमाड, अहमदनगर, सोलापुर होते हुए।
7. बीकानेर से हावड़ा वाया सीकर, रींगस, नीमकाथाना, नारनोल, रेवाड़ी, दिल्ली, कानपुर, बनारस, आसनसोल होते हुए।
सीकर सांसद ने स्वंय इस ट्रेन से नीमकाथाना से श्रीमाधोपुर तक कि यात्रा की इनके साथ ट्रेन में कैप्टन राम निवास ताखर दलेलपुरा, डॉ सागरमल , सीनियर डीसीम जयपुर मुकेश सैनी व सांसद स्टाफ श्रीमाधोपुर तक मौजूद रहे । ट्रैन पायलेट व सांसद का कावट व श्रीमाधोपुर स्टेशन पर भी लोगो ने फूलमाला पहनकर स्वागत किया ।