रैणी बीसीएमओ के निर्देशन मे राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत निबन्ध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
रैणी (अलवर, राजस्थान। महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी उपखण्ड क्षेत्र मे इस समय विद्यालयो में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है , जिसमे एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। इसी कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को खोहरा चौहान सरकारी मिडल स्कूल मे निबन्ध परीक्षा आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता परीक्षा मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी रैणी द्वारा आयोजित की गई है जिसमे प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र/छात्राओ को पुरस्कार दिया गया। जिसमे पहला स्थान कक्षा 8 की छात्रा मनीषा बाई और सेकेंड स्थान नंदिनी बाई और थर्ड स्थान गुड़िया बाई का आया जिनको पुरस्कार मे एक एक बैग दिया गया। बीसीएमओ की ओर से डॉक्टर जितेंद्र नैनावत द्वारा व विद्यालय स्टॉफ द्वारा छात्र/छात्राओ को पुरस्कार दिया गया। मीडिया को यह जानकारी स्थानीय विद्यालय स्टाफ द्वारा दी गई है।