पिनान मे दो खाद विक्रेताओ के लाइसेंस निलंबन करने के लिए लिखा पत्र - कृषि अधिकारी
रैणी मे यूरिया खाद टोकन काटकर पोश मशीन से किसानो को वितरण कराया
रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेशचन्द मीना) अलवर के रैणी उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित रैणी कस्बे मे सैनी खाद बीज भण्डार तथा बंसल खाद बीज भण्डार पर 330--330 बैग यूरिया खाद आया था जिसको लेकर कृषि विभाग के अधिकारियो ने खाद की कालाबाजारी को ध्यान रखते हुए कृपि पर्यवेक्षको के द्वारा पहले तो किसानो को खाद के लिए टोकन दिया गया और टोकन के बाद पोश मशीन से किसानो को खाद वितरण कराया गया।
इधर पिनान मे कृषि अधिकारी गोकरण मीना द्वारा बताया गया कि जय किसान बीज भण्डार पिनान और किसान बीज भण्डार पिनान पर भी 200--200 कट्टे यूरिया के आये थे लेकिन इन दोनो दूकानदारो के द्वारा बिना पोश मशीन के ही खाद वितरण कर दिया गया जिसे कृशि अधिकारी गोकरण मीना के द्वारा अति गम्भीरता से लेते हुए दोनो दूकानदारो के लाइसेंस निलंबन करने के लिए विभाग को पत्र लिख दिया है।
मिडियाकर्मी महेश चन्द मीना को यह जानकारी कृषि अधिकारी गोकरण मीना द्वारा दी गई है और कृषि अधिकारी मीना ने यह भी बताया है किसान हित को ध्यान मे रखते हुए आगामी समय मे भी खाद की कालाबाजारी पर विशेष ध्यान रखा जायेगा और किसी भी खाद विक्रेता को आगामी समय मे भी बिना पोश मशीन के वितरण नही करने दिया जावेगा और यदि कोई भी दूकानदार इस नियम का पालन नही करेगा तो ऐसे दूकानदार का मौके पर ही लाइसेंस निलंबन से सम्बन्धित कार्यवाई के लिए विभाग को लिखा जावेगा।