सम्पूर्ण टीकाकरण के लिए उदयपुरवाटी में मिशन इंद्रधनुष का हुआ आगाज
उदयपुरवाटी (झुञ्झुनु, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) उदयपुरवाटी कस्बे में बणी मोहल्ले से सोमवार को मिशन इंद्रधनुष की शुरुआत की गयी। संपूर्ण टीकाकरण के लिए बणी मोहल्ले से मिशन इंद्रधनुष की शुरुआत की गई। मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का पार्षद प्रतिनिधि अमित अली कच्छावा के हाथों शुभारंभ किया गया l राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉक्टर सुमन मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले तीन चरणों मे चलने वाले अभियान की शुरुआत की है। जो 7 से 12 अगस्त तक, दूसरा 11 से 16 सितंबर और तीसरा चरण 9 से 14 अक्टूबर को सत्र लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत लगने वाले टीको की अब ऑनलाइन एंट्री भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभियान में 100 प्रतिशत कवरेज कर सभी बच्चों व गर्भवती महिलाओं को जीवन रक्षक टीके लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अभियान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने आगे बताया की मोहल्ले में जीरो से 5 वर्ष तक के वंचित बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा l इस दौरान मुरारीलाल छिपा , इंदू रणवा, विनोद कुमारी, सुमन देवी, सुमन कंवर आदि मौजूद रहे l