चौफुलया में किसानों का छठवे दिन विभिन्न मांगों को लेकर धरना जारी: धरने में किसानों ने चंग व धमाल के साथ किया टाइमपास
उदयपुरवाटी ( झुंझुनू,राजस्थान/सुमेर सिंह राव) किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर चौफुलया में चल रहे अनिश्चितकालीन धरने में किसान छठे दिन शनिवार को भी बैठें रहे। किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष नाथूराम सैनी ने बताया कि धरने में 6 दिन बीतने के बाद भी प्रशासनिक अधिकारी कोई भी सुध लेने के लिए नहीं पहुंचे।किसानो की बैठक की अध्यक्षता प्रताप सिंह बांगड़ वा ने की। बैठक में सर्व समिति से किसानों ने निर्णय लिया कि आगे की रणनीति तैयार कर सोमवार व मंगलवार को आंदोलन तेज कर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन व सड़क जाम करेंगे। जिसमें चौफुलया मार्केट का समर्थन रहेगा। यह भी बताया कि किसानों की पाले से खराब फसल का मुआवजा देने, सरकारी टयूबवैलो को गहरा करवाने के लिए विभागीय अधिकारी परमिशन देने, पहाड़ी क्षेत्र के गांवों में पेयजल समस्या के लिए जल जीवन मिशन योजना का शीघ्र काम चालू कर पाइप लाइन बिछाने , ट्यूबवेलों की खुदाई कर घर घर में पानी पहुंचाने, गुढ़ा- दिल्ली बंद रोडवेज बस को शीघ्र ही चालू करने आदि की मांगों पर अंडे है। किसानों ने बताया कि पीएचडी के एक्शन से बातचीत के दौरान टयूबवैलो को गहरा करवाने की परमिशन सोमवार या मंगलवार को देने का आश्वासन दिया है। रोडवेज मंत्री से बातचीत के दौरान कहा कि मैं झुंझुनू आ रहा हूं आपकी समस्या का शीघ्र ही समाधान करवा दूंगा। किसानों का कहना है कि हमारी मांगे पूरी नहीं की तो अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।
सड़क जाम और बड़े आंदोलन में कोई भी जान मान हानि का नुकसान होगा तो प्रशासन ही जिम्मेदार होगा। किसानों की मांग मौके पर अगर प्रशासन अधिकारी समस्याओं का सुनकर समाधान करें। किसानों ने धरनें पर रहकर चंग धमाल के साथ टाइम पास किया। धरने में युवा नेता बिहारी लाल, बनवारीलाल सरदारा राम, मनोज , मालाराम ,खुबाराम, पप्पू राम, छोटू राम, मक्खन लाल ,प्रहलाद, सांवरमल ,मोहर सिंह सहित कई किसान शामिल थे।