शिव महापुराण कथा में तारकाशुर के दो पुत्र तारकाक्ष व कमलाक्ष की शिवाजी द्वारा वध की कथा सुनाई
उदयपुरवाटी / बाघोली (सुमेर सिंह राव)
गौशाला परिसर में स्थित राधा गोविंद मंदिर में सीकर के विश्वनाथ गोरसिया परिवार द्वारा महंत लक्ष्मण दास महाराज एवं सोमनाथ शास्त्री नेपाल के सानिध्य में चल रही 11 दिवसीय शिव महापुराण कथा महायज्ञ में आठवें दिन सोमवार को कथा वाचक नेपाल की मुक्तिलाल शास्त्री ने बताया कि कथा में तारकाशुर के दो पुत्र तारकाक्ष व कमलाक्ष की शिवाजी द्वारा वध की कथा काविस्तार पूर्वक वर्णन किया गया। कथा में बताया कि भगवान मनुष्य की हर सुवे में आकर परीक्षा लिया करते हैं। ज्यादा सुख मिला तो मनुष्य को घमंड नहीं करना चाहिए। दुख मिला तो निराश नहीं रहना चाहिए। शकासूर की उत्पत्ति व का महत्व बताया। कथा समापन पर महा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान राजकुमार, प्रमोद कुमार जांगिड़, गोपाल सिंह शेखावत, रामोवतार जांगिड़, मनजीत स्वामी, भाताराम रावत, संजय कुमार शर्मा, रामकरण रावत, कन्हैयालाल रावत, शेर सिंह खटाणा, भजनाराम भडाणा, गोपाल शर्मा, सचिन सैनी, बजरंग गोरसिया सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे।