नेवरी के टोडी वाले बालाजी मेले में उमड़ा जनसैलाब
अखंड रामायण पाठ के साथ हवन का हुआ आयोजन नेवरी के टोडी वाले बालाजी मेले में उमड़ा जनसैलाब
उदयपुरवाटी / चंवरा /सुमेर सिंह राव
नेवरी के टोडी वाले बालाजी का मेला शुक्रवार को भरा। मेले में कांकरिया, गुड़ा, दीपपुरा,चंवरा,पौख,ककराना,नेवरी, गुड़ा ढहर आदि गांवों के श्रद्धालु पहुंचे। पुजारी निक्कू दास महाराज ने बताया कि अखंड रामायण पाठ के बाद बालाजी मंदिर में सुबह हवन का आयोजन किया गया जिसमें वेद मंत्रोच्चारण के द्वारा श्रद्धालुओं के जोड़े बैठा कर हवन में आहुतियां दी । महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। दिनभर चले भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मेले में दुकानों पर श्रद्धालुओं ने जमकर खरीदारी की। कई दुकानदारों ने जूस की दुकान लगाकर फ्री सेवाएं दी। रात्रि को संतो द्वारा संतवाणी भजन पेश किए गए। इस मौके पर कैप्टन नरपत सिंह, आरके अलर्ट कंपनी के डायरेक्टर राकेश सैनी ,शीशराम खटाना ,तेजपाल सैनी, रूडमल, श्याम दरबार के महंत मदन लाल, ओम प्रकाश, जेपी सैनी ,पंडित नंदकिशोर शर्मा, मोहनलाल, बंशीधर सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे।