उदयपुरवाटी पुलिस की कार्यवाही: दुष्कर्म मामले में 18 महीने से फरार आरोपी गिरफ्तार
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) उदयपुरवाटी थाना क्षेत्र के निकटवर्ती देवपुराबणी से नाबालिक लड़की के साथ 18 माह पहले खिरोड़ गांव में ले जाकर सुनसान जगह दुष्कर्म कर बताने पर जान से मारने की धमकी देखकर मौके से फरार हो गया जिसके बाद पीड़ित लड़की के परिजनों ने थाने में 13/10/ 2020 को पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया कि मेरी नाबालिग पुत्री पड़ोस के खेत में लावणी करने गई थी जिसको आरोपी कैलाश बावरिया पुत्र गढ़सी बावरिया 26 साल लड़की को तेरी मां बुला रही है यह कहकर मोटरसाइकिल पर बैठाकर खिरोड में सुनसान जगह ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया दुष्कर्म करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दुष्कर्म के आरोपी की जगह जगह दबिश दी लेकिन आरोपी का सुराग नहीं लगा वही शुक्रवार की देर रात को उदयपुरवाटी पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को झुंझुनू से गिरफ्तार कर लिया जिसको पुलिस ने न्यायालय में पेश किया उदयपुरवाटी थाना अधिकारी भंवरलाल कुमावत थाने पर पदभार संभालने के बाद क्षेत्र में अपराधियों की धरपकड़ अभियान के दौरान आरोपियों को लगातार पकड़ने में अहम भूमिका है। थानाधिकारी क्षेत्र में अपराध कार्य करने वाले अपराधियों को पकड़ने में लगातार अंकुश लगाने में लगे हुए हैं। पेंडिंग मामलों में निष्पक्ष जांच करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर रहे हैं।