जनता व पुलिस के बीच सेतु का कार्य करते हैं सीएलजी सदस्य - आशीष कुमार
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग के सदर थाना परिसर में शनिवार को आयोजित सीएलजी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि अपराधों के उन्मूलन में सीएल सदस्यों की भूमिका अहम है इसलिए सभी सीएलजी सदस्य अपनी भूमिका का निर्वाह पूरी जिम्मेदारी से करते हुए पुलिस का सहयोग करें। बैठक में ग्रामीण क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए सीएलजी सदस्यों से राय ली गई। सीएलजी सदस्यों ने भी पुलिस को ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया।
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक आशीष प्रजापत ने कहा कि आमजन भी पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। थाना प्रभारी गणपत राम ने कहा की सी एल जी सदस्य समाज व आसपास के क्षेत्र में होने वाले आपराधिक घटनाओं के प्रति सतर्क रहें तथा कोई अनजान व्यक्ति व आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। इस मौके पर ग्राम पंचायत समिति के सरपंच सामई के सरपंच गजाधर शर्मा ने पुलिस द्वारा तत्परता से कार्रवाई कर उनका चोरी गया ट्रैक्टर बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार करने पर सीओ आशीष प्रजापत और थाना प्रभारी गणपत राम सहित टीम पुलिस कर्मियों को साफा बांधकर सम्मानित करते हुए सदर थाने को कंप्यूटर प्रदान करने की घोषणा की। इस अवसर ग्राम पंचायत सिनसिनी के सरपंच राजा राम, सरपंच इंद्रपाल सिंह, भवानी शंकर नाहरौली, देवी ,वीर सिंह सहित बड़ी संख्या में सीएलजी सदस्य मौजूद थे।