सुबह से सायं तक पुलिस की चली कलम कई दुपहिया वाहन जब्त: काटे चालान
उदयपुरवाटी ( झुंझुनू,राजस्थान/सुमेर सिंह राव) उदयपुरवाटी स्थानीय पुलिस ने सुबह 11 बजे से सायं 4 बजे तक लगभग 25 दुपहिया वाहनों के चालान काटे l कई दुपहिया वाहनों को जब्त भी किया एएसआई सतवीर सिंह ने बताया है कि उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार दुपहिया वाहनों के चालान काटे गए तथा जिन वाहन चालकों के पास कागजात नहीं थे उनको जब्त भी किया गया l वहीं लोगों को समझाइश की गई की दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं जिससे दुर्घटना से जान बचाई जा सकती है l जो दुपहिया वाहन चालक हेलमेट का उपयोग नहीं करते हैं दुर्घटना के समय उनके सिर पर अधिक चोट लगने से मौत हो जाती है इसलिए दुपहिया वाहन चालको को समझाइश के साथ साथ चालान भी काटे गए l जिससे दुर्घटना से बचा जा सकता है इस दौरान पुलिस की महिला कांस्टेबल कौशल्या की अहम भूमिका रही उन्होंने दुपहिया वाहनों को हेलमेट लगाने जान बचाई कैसे बचाई जा सकती है यह समझाई की तथा दुपहिया वाहन चालको को बिना हेलमेट के वाहन नहीं चलाने के लिए जानकारी दी l कांस्टेबल बुद्धराम सैनी , रामनिवास सैनी,थानेश्वर सहित पुलिस का जाप्ते ने दुपहिया वाहन चालको के चालन काटे पुलिस थाने के एएसआई सतवीर सिंह का कहना है की यह कार्यवाही जारी रहेगी l