बागोरा में हर्षोल्लास से भरा शीतला माता का मेला: हजारों की तादाद में पहूंचे श्रद्धालू, प्रशासन रहा चाक-चौबंद, चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात
उदयपुरवाटी (झुंझुंनू/ राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) निकटवर्ती ग्राम बागोरा में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शीतला अष्टमी पर्व पर मेला लगा l मेले में काफी दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने माता के मंदिर में शीश नवाए और मन्नतें मांगी l ठंडे पकवानों से शीतला माता के भोग लगाकर स्वयं ने भी प्रसादी ग्रहण की l आसपास के गांव से लोग बड़ी संख्या में यहां शीतला माता के दर्शन करने आते हैं l काफी दूरदराज से मेले में आए लोगों ने खरीददारी का जमकर लुत्फ उठाया lशीतला माता मंदिर के पास ही बने जोहड के पानी को आंखों के लगाने से बताया जाता है कि आंखों की ज्योति आ जाती है ऐसी मान्यता है l मेले के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन भी पूरी तरह से चाक-चौबंद दिखाई दिया l मेले के दौरान उदयपुरवाटी उपखंड अधिकारी रामसिंह राजावत ,तहसीलदार सुभाष स्वामी ,नवलगढ़ सीओ सतपाल सिंह ,उदयपुरवाटी पुलिस थाने के सीआई भंवरलाल कुमावत, उदयपुरवाटी पुलिस थाने के एसआई अमित नागोरा , सहित काफी संख्या में पुलिस के जवान तैनात रहे l