छापौली कुंड से लाई गई कावड़: बाघोली के पुराने शिव मंदिर में हुआ जलाभिषेक

गांव की सीमा पर फल खिलाकर सैनी ने किया कांवड़ियों का स्वागत, दूसरे सावन के प्रथम सोमवार को शिवालयों में उठे बम भोले के जयकारे

Aug 7, 2023 - 19:05
 0
छापौली कुंड से लाई गई कावड़: बाघोली के पुराने शिव मंदिर में हुआ जलाभिषेक

उदयपुरवाटी  (झुञ्झुनु, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) गांव के श्याम मित्र मंडल के भक्तों ने  दूसरे सावन महीने में पहले सोमवार को छापौली कुणडो से लाई गई कावड़ बाघोली के पावर हाउस के पास पुराने शिव मंदिर में कांवड़ियों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। श्याम मित्र मंडल के भगत किशन लाल सैनी ने बताया कि कांवड़ लाने के लिए दर्जनों भगत रविवार सायं को छापौली के पहाड़ियों के बीच में धार्मिक स्थल पर चल रहे कुणडो के झरनों में स्नान कर सायं 7:00 बजे के करीब बम भोले तड़प बम भोले के जयकारों के साथ रवाना हुए। रात्रि 12:00 बजे के करीब बाघोली शिव मंदिर पर पहुंचे। रास्ते में गांव की सीमा पर समाजसेवी बीएल सैनी ने फल खिलाकर व स्वागत कर जयकारों के साथ रवाना किया। रविवार रात्रि को बाघोली की मोहनलाल एंड पार्टी के कलाकारों द्वारा भजन संध्या हुई। जिसमें मोहन लाल सैनी ने गणेश वंदना के साथ भजनों की शुरुआत की। शंकर भगवान के एक से एक बढ़कर भजन पेश किए। सोमवार सुबह कांवड़ियों द्वारा लाई गई कावडो का बम भोले के जयकारों के साथ जलाभिषेक किया गया। दिन में भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो तादाद आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान चंद्रकांत सैनी, शिबू दयाल बायल, महेश सैनी, बद्री प्रसाद सैनी, मोहनलाल, सुरेश कुमार,किशन मीणा, उज्जवल, कृष्ण कुमार, श्याम जांगिड़, प्रदीप शर्मा, सुन्दर शर्मा, रामावतार सैन,नागरमल सैनी,जीतू गुज़र सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................