कांकरिया में दो ढाणियों के पेयजल सप्लाई नल कनेक्शन काटने पर ढाणी के ग्रामीणों ने पीएचडी एईएन को दिया ज्ञापन
बाघोली (राकेश सैनी)
कांकरिया में ढाणी बाढ़ व काली डूंगरी में पानी सप्लाई वाटर वर्क्स कांकरिया के पास बनी थ्री फेस ट्यूबवेल से हो रही थी। लेकिन राजनीतिक द्वेषथा के कारण दो ढाणियों का पानी का कनेक्शन काट दिया गया। जिसके चलते दोनों ढाणी में पेयजल समस्या बाधित हो गई। इसी को लेकर ढाणी वासियों ने पीएचडी एईएन बाबई को ज्ञापन देकर काटे गई कनेक्शनों को दोबारा जोड़ कर पेयजल सप्लाई चालू कराने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि बाढ़ व काली डूंगरी की ढाणियों में थ्री फेस ट्यूबवैल से वॉटर सप्लाई जा रही थी। लेकिन उन ढाणीयो के कनेक्शन लोगों ने शिकायत कर बाद कटवा दिए गए। ढाणियों के लोगों ने वापस सप्लाई चालू करवाने के लिए ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वाले नरेश कांकरिया,रोहिताश सैनी पंचायत समिति सदस्य,विजेंद्र सैनी,अशोक सैनी (CHO) कैलाश चौधरी,नंदराम चौधरी, बाबूलाल लाल सैनी, पप्पू राम सैनी,मामराज सैनी,दिलीप सैनी,बब्लेश सैनी,राजेंद्र सैनी,शेर सिंह चौधरी आदि शामिल थे।