मणकसास -बाघोली सड़क के बीच काली डूंगरी मोड़ को सही करवाने के लिए सरपंच ने दिया ज्ञापन
बाघोली ,झुंझुनू (राकेश सैनी)
मणकसास -बाघोली के बीच काली डूंगरी के पास खतरनाक मोड़ के लिए बाघोली के सरपंच जतन किशोर सैनी ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को ज्ञापन भेजकर सही करवाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि बाघोली - मणकसास के बीच काली डूंगरी के पास चढ़ाई में घुमावदार मोड़ बना हुआ है। जिसके चलते आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। पिछले 2 वर्षों में दो सगे भाईयों की मौत होने से नहीं बच पाए थे। कई राहगीर हाथ पैर भी तुडवा चुके हैं जिसके चलते कई लोगों की जिंदगी बर्बाद हो रही है। सोमवार को भी दो बाइको की भिड़ंत होने से एक बाइक सवार चोटिल हो गया। इस मौत के मोड़ को ठीक करवाने के लिए पिछले दिनों पंचायत समिति बैठक में भी कई बार मुद्दा उठा चुके हैं। और लिखित में भी ज्ञापन दे चुके हैं। इसके बाद भी विभाग के अधिकारियों ने कुछ भी सुनवाई नहीं की। विभागीय अधिकारी इस ओर ध्यान देकर मौत के खतरनाक मोड़ को शीघ्र ठीक करवाएं।